उत्तराखंड: गृहक्षेत्र पहुंचे CM त्रिवेंद्र रावत ने किया राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand714576

उत्तराखंड: गृहक्षेत्र पहुंचे CM त्रिवेंद्र रावत ने किया राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आज अपने गृह क्षेत्र सतपुली का दौरा किया. सीएम ने यहां आकर कई सौगातें क्षेत्र के लोगों को दीं. मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय सतपुली का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि अगले 10 महीनों में इसका निर्माण पूरा होना है.

गृहक्षेत्र में दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आज अपने गृह क्षेत्र सतपुली का दौरा किया. सीएम ने यहां आकर कई सौगातें क्षेत्र के लोगों को दीं. मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय सतपुली का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि अगले 10 महीनों में इसका निर्माण पूरा होना है. सतपुली में राजकीय महाविद्यालय के निर्माण से ग्रामीणों को उच्च शिक्षा के मामले में काफी सुविधा हो जाएगी, क्योंकि इसके लिए उन्हें क्षेत्र से बाहर जाना पड़ता था. 

330 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा महाविद्यालय
उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी इस शिलान्यास के मौके पर मौजूद थे रहे धन सिंह के मुताबिक इस महाविद्यालय के बनने में 330 सौ करोड़ रुपए का खर्च आएगा. उच्च शिक्षा विभाग इस महाविद्यालय को जल्द से जल्द तैयार कराने की कोशिश करेगा ताकि अगले साल यहां एडमिशन हो सके और स्थानीय लोगों को इसका सीधा फायदा मिल सके.

इसे भी देखिए: Corona Crisis: लखनऊ के 4 इलाकों में टोटल लॉकडाउन, बढ़ते संक्रमण के चलते लिया गया फैसला 

सतपुली में होगा झील का निर्माण
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दौरान झील निर्माण के लिए भी घोषणा की. सतपुली क्षेत्र में झील निर्माण की संभावनाओं को देखते हुए ये घोषणा की गई है. सतपुली कस्बा नयार नदी के किनारे बसा हुआ है. इस नयार नदी पर झील बनाने से यहां पानी पीने के पानी की समस्या दूर हो सकेगी. साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था बेहतर बन पाएगी. झील निर्माण होने से क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ सकेंगी. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news