Agniveer Bharti: कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर मंत्री सतपाल महाराज ने की जांच की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1314700

Agniveer Bharti: कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर मंत्री सतपाल महाराज ने की जांच की मांग

Kotdwar Agniveer bharti 2022: मंत्री सतपाल महाराज ने कोटद्वार में चल रहे अग्निवीर भर्ती में प्रदेश के युवाओं को हो रही व्यावहारिक कठिनाइयों का संज्ञान लेते हुए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से फोन पर बातचीत की.

Agniveer Bharti: कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर मंत्री सतपाल महाराज ने की जांच की मांग

कुलदीप नेगी/देहरादूनः कोटद्वार में अग्निवीर की भर्ती चल रही है. प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अग्निवीर भर्ती में प्रदेश के युवाओं को हो रही व्यावहारिक कठिनाइयों का संज्ञान लिया है. उन्होंने इस बारे में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से बातचीत कर इसकी जांच किए जाने का अनुरोध किया है.

अग्निवीर भर्ती को लेकर रक्षा राज्य मंत्री से की बात
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अग्निवीर भर्ती के मानकों पर सवाल उठाते हुए जांच कराने की मांग की. मंत्री सतपाल महाराज ने कोटद्वार में चल रहे अग्निवीर भर्ती में प्रदेश के युवाओं को हो रही व्यावहारिक कठिनाइयों का संज्ञान लेते हुए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से फोन पर बातचीत की.

इस दौरान उन्होंने रक्षा राज्य मंत्री को बताया कि अग्निवीर भर्ती के दौरान राज्य के 300 युवाओं को एक साथ दौडा़या जा रहा है और उसमें से भी मात्र 8 या 10 युवाओं को ही चुना जा रहा है. जबकि, शारीरिक में पूर्व में औसतन 300 में से 60 का चयन किया जाता था.

Kanpur: मां-बाप ने छोड़ा हमेशा के लिए बच्चों का साथ, मासूमों ने किया CM योगी को याद, क्या मिल पाएगी मदद?

भर्ती के दौरान की जा रही नियमों की अनदेखी 
मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोटद्वार में 19 अगस्त 2022 से 31 अगस्त तक बीआरओ लैन्सडाउन अग्निवीरों की भर्ती कर रहा है. भर्ती होने वाले युवाओं का कहना है कि भर्ती के दौरान नियमों की अनदेखी की जा रही है. दौड़ का समय 1600 मीटर के लिए 5:40 सेकंड है, लेकिन वह सिर्फ 5 मिनट में ही दौड़ को समाप्त कर दे रहे हैं.

उत्तराखंड के जवानों के लिए 163 सेन्टीमीटर लम्बाई है जो कि स्वर्गीय पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने उतराखंड के लिए करवाई थी, लेकिन भर्ती होने आए युवाओं की हाइट अब 170 सेंटीमीटर ले रहें हैं.

भर्ती की जांच कराई जाएं
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से कहा कि इस प्रकार की विसंगतियों के चलते उत्तराखंड के बच्चे निराश होकर अपने घर लौट रहे हैं. इसलिए अग्निवीर योजना के तहत की जाने वाली इस भर्ती की जांच करवाकर करवाई जाएं.

WATCH LIVE TV

Trending news