आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय लंबे समय तक बंद चल रहे थे. बाद में कोरोनो जब काबू में आया तो 2 अगस्त से छठवीं से 12वीं तक के स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थान खोल दिए गए, लेकिन प्राइमरी स्कूल बंद ही रहे.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड में 21 सितंबर से प्राथमिक विद्यालय (1 से 5वीं) खुलेंगे. साल 2020 मार्च से के बाद उत्तराखंड में यह पहला मौका होगा जब कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यालय खुलने जा रहे हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद यह फैसला लिया है. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय लंबे समय तक बंद चल रहे थे. बाद में कोरोनो जब काबू में आया तो 2 अगस्त से छठवीं से 12वीं तक के स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थान खोल दिए गए, लेकिन प्राइमरी स्कूल बंद ही रहे.
स्कूलों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं. बिना मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग के किसी भी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाना है. स्कूलों में साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जा रही है. वहीं, छात्रों के बीच आवश्यक शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए थे. अब सरकार ने राज्य में प्राथमिक विद्यालय को खोलने को लेकर भी फैसला ले लिया है.
3 महीने में 75 हजार शिल्पियों को बनाएंगे स्वावलंबी, CM योगी ने MSME विभाग को दिया नया लक्ष्य
इसके तहत 21 सितंबर से एक से पांचवी तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे. अन्य राज्यों में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुल गए हैं. हालांकि छात्रों पर स्कूल आने का दबाव नहीं डाला जा रहा. जो अभिभाविक स्वेच्छा से अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं, भेज सकते हैं. स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर बच्चों को स्कूल भेजने का दबाव नहीं डाल सकता. जो ऑनलाइन मोड में ही अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं उनकी लिए यह व्यवस्था जारी रहेगी.
भक्तों के लिए बड़ी खबर! 18 सितंबर से शुरू हो रही Char Dham Yatra, जानें गाइडलाइंस
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि अभी कोविड के मामले उस तरह नहीं आ रहे हैं, जैसे बीते साल मार्च से लेकर अगस्त तक आ रहे थे. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि कोविड खत्म हो चुका है. ऐसे में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ही स्कूल संचालित किए जाएंगे. उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान भी हुआ है. इसलिए अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं, ऐसे में स्कूलों को ज्यादा समय तक बंद रखना न्यायोचित कदम नहीं होता.
WATCH LIVE TV