यूपी में वायरल फीवर और डेंगू का कहर, कासगंज में तीन की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीमें कर रही जांच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand976261

यूपी में वायरल फीवर और डेंगू का कहर, कासगंज में तीन की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीमें कर रही जांच

बुखार का कहर से इलाके में दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आस पास के घरों पर पहुंचकर कोविड व मलेरिया की जांच की जा रही है. 

यूपी में वायरल फीवर और डेंगू का कहर, कासगंज में तीन की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीमें कर रही जांच

धनन्जय भदौरिया/कासगंज: कोरोना की तीसरी संभावित लहर की आशंका के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश में वायरल फीवर और डेंगू  कहर बरपा रहा है. कई जिलों में वायरल के लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिला फिरोजाबाद से सामने आ रहे हैं. यूपी के कासगंज में भी तेज बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. तेज बुखार ने तीन लोगों की जान ले ली. 

बता दें कि 21 वर्षीय आसिफ पुत्र फारुख कुरैशी को बीते दिवस पूर्व तेज बुखार आया था, जिसके बाद परिजन निजी चिकित्सक को यहां के लिए ले गए चिकित्सक ने बाहर ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद वह फर्रुखाबाद लेकर पहुंचे, वहां भी चिकित्सकों ने उसे उच्च चिकित्सालय ले जाने को बोला, जिसके बाद वह अलीगढ़ मेडिकल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान आसिफ की मृत्यु हो गई.

बुखार से फिलहाल में ही तीन लोगों की मौत
वहीं पड़ोस की 30 वर्षीय सितारा पत्नी मुस्तकीम को बुखार आया, कस्बा में ही निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया, जहां सितारा की भी मौत हो गई. तीसरी घटना क्षेत्र के कस्बा भरगैन की है जहां मोहल्ला बीच थोक की रहने वाली 40 वर्षीय गुड़िया पत्नी मुस्तफा खान की बुखार के चलते मौत हो गई. 

यूपी के सभी मंडलों में दी जाएगी पूर्व CM कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि, रक्षामंत्री राजनाथ, सीएम योगी होंगे शामिल

इस बारे में सीएमओ का ये है कहना 
बुखार का कहर से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आस पास के घरों पर पहुंचकर कोविड व मलेरिया की जांच की जा रही है. वहीं सीएमओ डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पटियाली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजी मैं दो की मौत का मामला प्रकाश में आया है. 

स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ले में पहुंचकर वायरल फीवर डेंगू व कोरोना की जांच कर रही हैं. वायरल फीवर वाले लोगों को दवाई भी बांटी जा रही है.अभी तक जांच में कोई पॉजिटिव मामला नहीं आया है.

बिल्ली जरा से दूध के लिए इस शख्स से कर रही मिन्नतें, वीडियो देख कैट से करने लगेंगे प्यार

अटैक करने की तैयारी में थी शिकारी बिल्ली, खरगोश ने कर दी खूंखार CAT की हवा टाइट

WATCH LIVE TV

 

Trending news