बुधवार को वह मिल की छत पर बने कमरे से जब नहाने के लिए बाथरूम जा रहा था तभी बंदरों के एक झुण्ड ने उस पर हमला कर दिया.
Trending Photos
सहारनपुर: जिले में बंदरों के हमले के दौरान छत से गिर कर घायल हुए मजदूर की मौत हो गई. एसपी (सिटी) विनीत भटनागर ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना जनकपुरी में स्थित महालक्ष्मी फ्लोर मिल में दिल्ली निवासी सबदल मिश्रा काम करता था.
बुधवार को वह मिल की छत पर बने कमरे से जब नहाने के लिए बाथरूम जा रहा था तभी बंदरों के एक झुण्ड ने उस पर हमला कर दिया. घबरा कर संजय तेजी से भागा और सन्तुलन बिगड़ने के कारण छत से नीचे जा गिरा.
भटनागर ने बताया कि संजय को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गई.पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.