India के 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री Lloyd J. Austin, पीएम Narendra Modi से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow1869131

India के 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री Lloyd J. Austin, पीएम Narendra Modi से की मुलाकात

अमेरिकी (America) रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ( Lloyd J. Austin) ने शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर ऑस्टिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की.

पीएम मोदी से मिलते अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन (साभार पीएम ट्विटर हैंडल)

नई दिल्ली: अमेरिकी (America) रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ( Lloyd J. Austin) ने शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर ऑस्टिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा के साथ ही दोनों देशों में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने की इच्छा जताई. 

  1. पीएम मोदी और ऑस्टिन के बीच हुई मुलाकात
  2. दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का स्वागत
  3. नए अमेरिकी रक्षा मंत्री की पहली भारत यात्रा

पीएम मोदी और ऑस्टिन के बीच हुई मुलाकात

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिए अपने दृष्टिकोण को बताया. इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने ऑस्टिन से कहा कि वे जो राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्वाचित होने पर उनकी ओर से शुभकामनाएं दें. 

 

दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का स्वागत

PMO की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच मजबूत और घनिष्ठ संबंधों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध लोकतंत्र, बहुलवाद और नियमों पर आधारित साझा मूल्यों पर आधारित है. बयान में कहा गया है, ‘ऑस्टिन ( Lloyd J. Austin) ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए अमेरिकी सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया.’

ये भी पढ़ें- चीन के जाल में बुरा फंसा पाकिस्तान, पहले लोन दिया अब मांग रहा ज्यादा ब्याज

नए अमेरिकी रक्षा मंत्री की पहली भारत यात्रा

बताते चलें कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 20 जनवरी को पदभार संभाला है. उनके कुर्सी संभालने के बाद नए अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ( Lloyd J. Austin) तीन दिनों के दौरे पर शुक्रवार को भारत पहुंचे हैं. उनके आने का उद्देश्य हिंद-प्रशांत सहित क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रमकता के मद्देनजर द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करना है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news