अमेरिकी सांसदों ने की पीएम मोदी से मुलाकात, आतंकवाद समेत इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow11027031

अमेरिकी सांसदों ने की पीएम मोदी से मुलाकात, आतंकवाद समेत इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

शनिवार को अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्यों में निहित भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने में अमेरिकी संसद के समर्थन और रचनात्मक भूमिका की सराहना की.

  1. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से की मुलाकात
  2. मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट
  3. आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने पीएम से की मुलाकात

PMO से जारी एक बयान में कहा गया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीनेटर जॉन कोर्निन (John Cornyn) ने किया और इसमें माइकल क्रेपो, थामस टुबरविल्ले और माइकल ली शामिल थे. इनके अलावा अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य टोनी गोंजालेस और जॉन केलविन एलिजे भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं. आपको बता दें कि कोर्निन भारत और भारतीय-अमेरिकी सीनेट गुट के सह-संस्थापक और सह अध्यक्ष हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन ने बच्चों के स्वास्थ्य पर डाला इतना बुरा असर, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा

कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएमओ ने कहा, ‘प्रतिनिधमंडल ने बड़ी और विविध जनसंख्या चुनौतियों के बावजूद भारत में कोविड-19 की स्थिति के शानदार प्रबंधन को रेखांकित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली एक शताब्दी में आई सबसे बड़ी महामारी से निपटने में देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित जनभागीदारी ने प्रमुख भूमिका निभाई.’ पीएमओ के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान दक्षिण एशिया और हिंद प्रशांत क्षेत्र सहित क्षेत्रीय व आपसी हित के मुद्दों पर गर्मजोशी के साथ खुली चर्चा हुई.

मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट

मोदी और दौरे पर आए प्रतिनिधमंडल ने दोनों रणनीतिक साझेदारों के बीच रणनीतिक हितों के बढ़ते सामंजस्य को रेखांकित किया और वैश्विक शांति व स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए सहयोग को और मजबूत बनाने की इच्छा जताई. मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘सीनेटर जॉन कोर्निन की अगुवाई वाले अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में सीनेटर माइक क्रेपो, टबरविल्ले, माइकल ली और टोनी गोंजालिस, एलिजे भी शामिल थे. भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस के सहयोग और रचनात्मक भूमिका की सराहना करते हैं.’

यह भी पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार जल्द ले सकती है बड़ा फैसला, PM मोदी ने की ये अहम बैठक

आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा

पीएमओ ने कहा कि इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के लिए विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला जैसे समकालीन वैश्विक मुद्दों पर सहयोग मजबूत करने को लेकर विचारों का आदान प्रदान किया गया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news