राष्ट्रीय परशुराम परिषद के बैनर तले बीजेपी के ब्राह्मण नेताओं ने एक साथ मीटिंग की. इस बैठक में कई रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स भी मौजूद थे. मीटिंग लगभग 3 घंटे चली.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बीजेपी ने ब्राह्मण वोट बैंक को साथ रखने की कवायद शुरू कर दी है. 18 जुलाई को दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के घर पर बीजेपी के ब्राह्मण नेताओं की बड़ी बैठक हुई.
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के बैनर तले बीजेपी के ब्राह्मण नेताओं ने एक साथ मीटिंग की. बैठक में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, केन्द्रीय गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, राज्य सभा सांसद अशोक वाजपेयी, राज्य सभा सांसद शिवप्रताप शुक्ला, सांसद राजेश पाण्डेय समेत बीजेपी के कई ब्राह्मण सांसद और नेता शामिल हुए.
इस बैठक में कई रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स भी मौजूद थे. 18 जुलाई को यह बैठक लगभग 3 घंटे चली. अयोध्या, मथुरा और हरिद्वार में भगवान परशुराम भवन बनाने पर और भगवान परशुराम विश्वविद्यालय बनवाने पर चर्चा हुई.