Corona: UP में कंटेनमेंट जोन में सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध, शादियों में शामिल हो सकेंगे इतने लोग
Advertisement
trendingNow1892514

Corona: UP में कंटेनमेंट जोन में सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध, शादियों में शामिल हो सकेंगे इतने लोग

Coronavirus Latest Update: यूपी सरकार के आदेश में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, रेस्तरां, बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल और धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: PTI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) में कम से कम 14 दिनों के लिए सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यूपी (UP) के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने एक सरकारी आदेश जारी कर जिला प्रशासन से पालन सुनिश्चित करने को कहा है.

कंटेनमेंट जोन में बंद रहेंगी ये चीजें

मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि शादियों में 50 से ज्यादा मेहमानों को अनुमति नहीं दी जाएगी और अंतिम संस्कार (Last Rites) में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. आदेश में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, रेस्तरां, बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल और धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- इस शहर में कुंभ से लौटे 83 श्रद्धालुओं में से 60 कोरोना संक्रमित, 22 लापता

50 फीसदी क्षमता के साथ चलाए जाएंगे सरकारी वाहन

हालांकि सरकार ने लॉकडाउन शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है, लेकिन जारी किए गए निर्देश पिछले साल लागू किए निर्दशों के जैसे ही हैं. मुख्य सचिव के आदेश के अनुसार, सार्वजनिक परिवहन जैसे- बस, मेट्रो ट्रेन और कैब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाई जाएगी. हालांकि, अंतर राज्य परिवहन और इंट्रा स्टेट परिवहन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

यूपी में कोरोना का प्रकोप

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर उत्तर प्रदेश में कम होने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 35,156 नए मरीज मिले हैं जबकि 298 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 25,613 लोग डिस्चार्ज हुए. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों की तीन लाख 9,237 है. इस बीच हमने टेस्टिंग के काम की गति भी बरकरार रखी है. गुरुवार को दो लाख 25,312 सैंपल की जांच की गई है.

ये भी पढ़ें- मरीजों के लिए फरिश्ता! अपने ऑटो को बना लिया एंबुलेंस, फ्री में पहुंचाता है अस्पताल

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 1,00,41,134 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इसमें से 21,56,203 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी थी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news