यूपी में विधान परिषद की कुल 100 सीटें है. इनमें 13 एमएलसी सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन 9 जून तक दाखिल किए जाएंगे. 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 13 जून तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे.
Trending Photos
UP MLC Election: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, जिसके लिए 20 जून को चुनाव प्रस्तावित है. मौजूदा स्थिति में बीजेपी के 66 और सपा के 11 सदस्य हैं. जिन 13 सीटों के लिए चुनाव होने हैं, माना जा रहा है कि उनमें से 9 पर बीजेपी और 4 पर सपा जीत सकती है.
इनके सबके बीच सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए उम्मीदवारों का चयन करना सिरदर्द हो गया है. सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दे दिया है. पार्टी इसके अलावा सोबरन सिंह को भी मैदान में उतारने के मूड में है. अब इसके बाद दो सीटें बच रही हैं, जिसके लिए 6 से ज्यादा प्रत्याशी हैं.
सपा में 2 सीटों के लिए जो दावेदार हैं उनमें सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, राजपाल कश्यप, पूर्व मंत्री बलराम यादव, अम्बिका चौधरी, पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह, सुनील साजन और संजय लाठर हैं.
ये भी पढ़ें- RSS के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ के थाने में FIR दर्ज
बता दें कि यूपी में विधान परिषद की कुल 100 सीटें है. इनमें 13 एमएलसी सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन 9 जून तक दाखिल किए जाएंगे. 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 13 जून तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. शाम 5 बजे से मतगणना होगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- CTET Pass Rickshawala: सीटेट पास युवक चला रहा ई-रिक्शा, वीडियो शेयर कर BJP MP वरुण गांधी ने कह दी ऐसी बात