UP Panchayat Result 2021: CM योगी की अग्निपरीक्षा, चलेगा जादू या होगा उलटफेर
Advertisement
trendingNow1893421

UP Panchayat Result 2021: CM योगी की अग्निपरीक्षा, चलेगा जादू या होगा उलटफेर

यूपी में 800 से अधिक मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है. पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोट‍िंग 15 अप्रैल, दूसरी चरण की वोट‍िंग 19 अप्रैल, तीसर चरण की वोट‍िंग 26 अप्रैल और चौथे चरण की वोट‍िंग 29 अप्रैल को खत्म हुई थी. 

पंचायत चुनावों की मतगणना शुरू हो गई है...

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Result)  के आज नतीजे आ रहे हैं. आपको बता दें कि यूपी में ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 58,194, ग्राम पंचायत सदस्य के 7,31,813, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,808 और जिला पंचायत सदस्य (बीडीसी) के 3,051 पदों के लिए चुनाव हुआ था. मतों की गणना सुबह 8 बजे शुरू हुई.

  1. यूपी पंचायत चुनाव के लिए मतगणना जारी
  2. कोरोना प्रोटोकॉल का हो रहा है पूरा पालन
  3. मतगणना स्थल पर तैनात किए गए हैं डॉक्टर 

यूपी में 800 से अधिक मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है. सभी ज‍िलों की मतगणना लाइव देखी जा सकती है. पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोट‍िंग 15 अप्रैल, दूसरी चरण की वोट‍िंग 19 अप्रैल, तीसर चरण की वोट‍िंग 26 अप्रैल और चौथे चरण की वोट‍िंग 29 अप्रैल को खत्म हुई थी. उत्तर प्रदेश में लगभग 12 करोड़ 30 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 

11 बजे से आएंगे रुझान

11 बजे के बाद से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना सेंटर पर कोविड प्रोटोकॉल का खास ख्याल रखा जा रहा है. प्रदेश में 826 ब्लॉकों में 824 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. वोट गिनने में सिर्फ उन्ही लोगों को शामिल किया गया है, जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Assembly Election Results 2021: बंगाल: तृण के मूल में बीजेपी की बड़ी सेंधमारी, शुरुआती रुझान में कांटे की टक्‍कर

उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत प्रधान के 58,176 पदों पर कुल 4,64,717 प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया, जबकि 178 निर्विरोध चुने गए. इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य के 7,32,485 पदों के लिए कुल 4382 सात-सात प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया, जबकि इन पदों पर 3,17,127 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए. बात अगर क्षेत्र पंचायत सदस्य की करे तो 75,852 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर 3,42,439 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जबकि 2005 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए.

देर रात तक चल सकती है काउंटिंग

आठ बजे से शुरू हुई मतगणना देर रात तक चलेगी. मतगणना चूंकि ज्यादा ग्राम पंचायत की है इसलिए तीन मई को मतगणना समाप्त होने की उम्मीद है. इस बीच मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

काउंटिंग के दौरान मतदान कर्मियों और पुलिसकर्मियों की 8-8 घंटे की शिफ्ट लगाई गई है. मतगणना पूरी होने तक यहां मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी रहेगी. कोरोना काल में धारा 144 लागू है. गाइडलाइंस के तहत प्रत्याशियों के मतगणना स्थल और गांव में पंचायत चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाई गई है.

हालांकि कुछ जगहों पर मतगणना की शुरुआत के दौरान लोग कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

 

LIVE TV

 

Trending news