कोरोना संक्रमित होने पर मिलेगी 7 दिन की छुट्टी, नहीं कटेगी सैलरी, CM योगी ने किया ऐलान
Advertisement
trendingNow11067618

कोरोना संक्रमित होने पर मिलेगी 7 दिन की छुट्टी, नहीं कटेगी सैलरी, CM योगी ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अगर प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले किसी भी कर्मचारी को कोरोना होता है तो उसे 7 दिनों की सैलरी के साथ अवकाश मिलेगा. यीएम योगी ने इसका ऐलान किया है.

यहां मिलेगी सात दिनो की छुट्टी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक, अगर प्राइवेट क्षेत्र के दफ्तर का कोई भी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होता है तो उसे न्यूनतम 7 दिनों के वेतन सहित अवकाश प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने वर्क फोर्म होम को बढ़ावा देने पर जोर दिया. 

  1. उत्तर प्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइस 
  2. प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वालों को मिलेगी 7 दिनों की छुट्टी
  3. कोरोना होने पर 7 दिनों की नहीं कटेगी सैलरी

50 प्रतिशत लोगों की होगी उपस्थिति

बता दें कि नई गाइडलाइस की मानें तो सभी प्राइवेट और सरकरी ऑफिस में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति रह सकती है. सीएम ने कहा कि हम जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए संकल्पित है. लखनऊ में सोमवार को टीम-09 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड के हालात की समीक्षा की.  

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि सभी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य रूप से हो और जांच के बिना किसी को प्रवेश न दिया जाए. सीएम योगी ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के ब्राह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में चिकित्सकों से मिलने के लिए ऑनलाइन समय लेने को प्रोत्साहित किया जाए. विशेष परिस्थिति में ही मरीज अस्पताल आएं. मरीजों को डिजिटल माध्यम से चिकित्सक का परामर्श लेने की सुविधा का विकल्प दिया जाना चाहिए.

टीकाकारण पर दिया जोर

बता दें कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है. सीएम योगी ने कहा कि विधान सभा चुनावों के चलते टीकाकरण तेज करने की जरूरत है. इस क्रम में घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चरणबद्ध रूप से जनपदों को चिह्नित करते हुए 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य तय किया जाए. मतदान तिथि के 10 दिवस पूर्व तक संबंधित जनपद के हर एक नागरिक का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 8,334 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,334 नए मामले सामने आए हैं , वहीं चार मरीजों की मौत हो गई. सोमवार को  संक्रमण से जान गंवाने वालों में मेरठ, प्रयागराज, बुलंदशहर और सोनभद्र जिले के एक-एक मरीज हैं.राज्‍य में पिछले 24 घंटों में चार मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22,932 हो गई है. इस समय राज्य में 33,946 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य के गाजियाबाद जिले में 1385, गौतमबुद्ध नगर में 1223, लखनऊ में 1114, मेरठ में 1071 नए मरीज सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 335 मरीज स्वस्थ हुए हैं. अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में दो लाख एक हजार 465 नमूनों की जांच की गई और अब तक राज्य में नौ करोड़ 48 लाख 53 हजार 350 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news