PMC Bank Fraud Case: प्रवर्तन निदेशालय ने पहले 29 दिसंबर के लिए समन जारी की वर्षा राउत को पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया था. जिसके बाद उन्होंने कुछ समय बढ़ाने की मांग की थी. इस अपील के बाद ED ने उन्हें 5 जनवरी को ऑफिस आने के लिए कहा था. लेकिन वे 24 घंटे पहले ही पूछताछ के लिए ED ऑफिस पहुंच गईं.
Trending Photos
मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा राउत (Varsha Raut) सोमवार को अचानक प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस पहुंच गईं. दरअसल, ED ने समन जारी कर उन्हें 5 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वे 24 घंटे पहले ही अधिकारियों के सामने पहुंच गईं. हालांकि अधिकारियों ने समय बर्बाद न करते हुए वर्षा राउत से कई घंटों तक पूछताछ की.
आरोप है कि प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी प्रवीन राउत के अकाउंट से 55 लाख रुपये संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं. अब ED इसी 55 लाख रुपये के ट्रांजैक्शन के बारे में वर्षा राउत से पूछताछ करना चाहती है. अधिकारियों ने पहले बताया था कि ये पैसा दो किस्तों में वर्षा राउत के खाते में जमा कराया गया था और वो ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये पैसा क्यों ट्रांसफर किए गया.
ये भी पढ़ें- संजय राउत की पत्नी के अकाउंट में 2 हिस्सों में पहुंचे पैसे, ED की जांच में खुलासा
वर्षा राउत के ईडी ऑफिस जाने के फैसले के बाद अब BJP ने उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने वर्षा राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि ED ने उन्हें 5 जनवरी को बुलाया था. भले ही वे एक दिन पहले पूछताछ के लिए पहुंच गईं. लेकिन समन के अनुसार, उन्हें 5 तारीख को भी ईडी ऑफिस पहुंचना होगा.