15 साल बाद रिन्यू हो सकेंगी पेट्रोल गाड़ियां? मामले पर हाई कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
Advertisement
trendingNow11141528

15 साल बाद रिन्यू हो सकेंगी पेट्रोल गाड़ियां? मामले पर हाई कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली-NCR में 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल कार के पंजीकरण (Registration) के नवीनीकरण (Renewal) की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. 

15 साल बाद रिन्यू हो सकेंगी पेट्रोल गाड़ियां? मामले पर हाई कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली-NCR में 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल कार के पंजीकरण (Registration) के नवीनीकरण (Renewal) की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा पारित आदेशों के मद्देनजर अदालत ने ऐसे वाहन के रजिस्ट्रेशन के रिन्युवल की इजाजत देने से इनकार किया है.

  1. 15 साल के बाद नहीं रिन्यू हो सकेगी गाड़ी
  2. दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक
  3. कोर्ट ने की याचिका खारिज

जारी हो सकेगी NOC?

न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार की नीति के मुताबिक, याचिकाकर्ता द्वारा वाहन के ऐसे स्थानों में हस्तांतरण (Transfer) के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) प्राप्त किया जा सकता है, जिन्हें लेकर NGT और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत अनुमति प्रदान की गई है.

15 साल के बाद दोबारा नहीं होगा रजिस्ट्रेशन 

अदालत ने कहा, 'NGT और सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेशों के मद्देनजर याचिकाकर्ता दिल्ली-एनसीआर में चलने के उद्देश्य से 15 साल पूरे होने के बाद पेट्रोल वाहन के पंजीकरण के नवीनीकरण की मांग नहीं कर सकता है.'

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी मंत्री ने कानून में ढूंढा ऐसा पेंच! बोले- वोटिंग में हारने के बाद भी PM बने रहेंगे इमरान

कोर्ट ने खारिज की याचिका

अदालत ने याचिकाकर्ता द्वारा मांगी गई राहत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी. अदालत का आदेश एक व्यक्ति की ओर से दायर उस याचिका पर आया, जिसमें दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों के पंजीकरण के नवीनीकरण के संबंध में जारी एक सार्वजनिक नोटिस को मनमाना करार देने का अनुरोध किया गया था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news