प्रश्न पूछने वाले सांसद उत्तर दिए जाते वक्त सदन में मौजूद रहें : राज्यसभा सभापति
Advertisement

प्रश्न पूछने वाले सांसद उत्तर दिए जाते वक्त सदन में मौजूद रहें : राज्यसभा सभापति

वेंकैया नायडू ने कहा कि यह एक ‘खराब प्रवृति’ है जो हमेशा नहीं चल सकती, क्योंकि सूचना इकट्ठा करने पर संसाधन खर्च होते हैं लेकिन सदस्य मौजूद नहीं रहते. 

राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू  (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सवाल पूछने वाले सदस्यों के सदन से गैर-हाजिर रहने पर शुक्रवार को नाखुशी जाहिर की. नायडू ने ऐसे सदस्यों से कहा कि वे ऐसा करने से परहेज करें. सभापति ने यह टिप्पणी तब की जब कृषि मंत्री राधामोहन सिंह प्रश्न काल के दौरान राजकुमार धूत के एक सवाल का जवाब देने वाले थे. लेकिन उस वक्त धूत सदन में मौजूद नहीं थे.

नायडू ने कहा कि यह एक ‘खराब प्रवृति’ है जो हमेशा नहीं चल सकती, क्योंकि सूचना इकट्ठा करने पर संसाधन खर्च होते हैं लेकिन सदस्य मौजूद नहीं रहते. उन्होंने कहा, ‘सदस्यगण, यह एक खराब प्रवृति है. आप प्रश्न पूछते हैं और जब यहां जवाब आता है तो आप मौजूद ही नहीं रहते. सूचनाएं जुटाने पर इतना वक्त, इतनी ऊर्जा, इतने संसाधन खर्च होते हैं.’

'यह हमेशा के लिए नहीं चल सकता'
सभापति ने कहा, ‘लेकिन मैं सदस्यों को आगाह करना चाहूंगा कि यह हमेशा के लिए नहीं चल सकता. आप सवाल करते हैं और कभी-कभार ही आपको अवसर मिल पाता है और आप सदन में आते ही नहीं हैं. यह अच्छी चीज नहीं है. मुझे उम्मीद है कि सारे सदस्य इस पर गौर करेंगे और देखेंगे कि यदि वह प्रश्न पूछते हैं तो वे सदन में मौजूद भी रहें.’

Trending news