पीड़ितों की PM मोदी से गुहार, जल्द पारित करें 'मानव तस्करी निरोधक विधेयक'
topStories1hindi486030

पीड़ितों की PM मोदी से गुहार, जल्द पारित करें 'मानव तस्करी निरोधक विधेयक'

मानव तस्करी पीड़ितों का समर्थन करने वाले संगठनों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में पीड़ितों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है की यह विधेयक राज्यसभा में जल्द पारित होगा

पीड़ितों की PM मोदी से गुहार, जल्द पारित करें 'मानव तस्करी निरोधक विधेयक'

नयी दिल्ली: मानव तस्करी पीड़ितों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख 'मानव तस्करी निरोधक विधेयक' को अपना समर्थन दिया और राज्यसभा में उसके जल्द पारित होने की उम्मीद जताई. पिछले वर्ष जुलाई में मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में यह पहले ही पारित हो चुका है. पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में मानव तस्करी पीड़ितों का समर्थन करने वाले संगठनों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में पीड़ितों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है की यह विधेयक राज्यसभा में जल्द पारित होगा.


लाइव टीवी

Trending news