सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला अपनी बंदूक से कपल को गोली (Police Shot Couple) मार देता है, जिसके बाद दोनों की मौत हो जाती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक पुलिस वाला सड़क किनारे मॉल के सामने कपल को गोली (Police Shot Couple) मार देता है, जिसके बाद दोनों की मौत हो जाती है. वीडियो में घटनास्थल पर अन्य कई लोग भी दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश आतंकवाद विरोधी दस्ते के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव (Rahul Srivastav) ने जांच की और सच्चाई की जानकारी दी.
राहुल श्रीवास्तव (Rahul Srivastav) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '#फैक्ट चेक- एक रेस्टोरेंट के बाहर एक पुलिस वाले द्वारा की गई हत्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सवालों और भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है.' उन्होंने आगे लिखा, 'कैफे के मैनेजर से वेरिफाई करने के बाद पता चला यह वीडियो हरियाणा के करनाल में 'फ्रेंड्स कैफे' के बाहर शूट की गई वेब सीरीज का है.'
#FactCheck- A video of a gory murder by a cop outside a restaurant is floating since today morning on #socialmedia, triggering queries & confusion.
On verification, it’s attributed to a #webseries shot outside ‘Friends Cafe’ in Karnal Haryana as per the manager of the Cafe. pic.twitter.com/63GHkScx9j
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) April 12, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक और एक पुलिस वाले के बीच किसी बात पर बहस हो जाती है और और फिर पुलिस वाला उस आदमी को धक्का दे देता है. इसके बाद वह अपनी बंदूक निकालता है और उस आदमी को गोली मार देता है. इसके बाद जब उस आदमी के साथ मौजूद महिला पुलिस वाले के ऊपर चिल्लाना शुरू करती है तो पुलिस अधिकारी उसे भी गोली (Police Shot Couple) मार देता है.
राहुल श्रीवास्तव के फैक्ट-चेक ट्वीट पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने ऐसी वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग की. ट्विटर यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि ऐसी वेब सीरीज (Web Series), जिसमें पुलिस विभाग की खराब छवि को दिखाया गया है, उस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.
ये भी देखें-