VIDEO: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के पिता से पुलिस ने जबरन लगवाया अंगूठा!
Advertisement

VIDEO: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के पिता से पुलिस ने जबरन लगवाया अंगूठा!

3 अप्रैल को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया था कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सेंगर और उसके अन्य भाइयों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा है.

यूपी पुलिस अस्पताल में घायल अवस्था में पड़े गैंगरेप पीड़िता के पिता से लगवाया अंगूठा (फोटोः वीडियो ग्रैब)

लखनऊः उन्नाव गैंगरेप मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी गठित कर हर हाल में शाम तक रिपोर्ट देने को कहा है. लेकिन इस मामले में पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर एक-एक कर नए खुलासे हो रहे है. ज़ी मीडिया को मिले 3 अप्रैल के एक वीडियो में यूपी पुलिस घायल अवस्था में अस्पताल में बेसुध पड़े पीड़ित महिला के पिता का अंगूठा लगावा रही है. दरअसल 3 अप्रैल को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया था कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सेंगर और उसके अन्य भाइयों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा है. इस दौरान उन्होंने अपने जख्म भी दिखाई. अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज शुरू किया. पीड़ित के पिता बेसुध पड़े थे इतने में ही वहां यूपी के जवानों के कुछ दस्तावेजों पर उनके जबरन अंगूठे लगवाए. इस वीडियो लेकर यूपी पुलिस एक बार फिर कटघरे में खड़ी है.

  1. बीजेपी विधायक पर गैंगरेप का आरोप, अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी
  2. पीड़िता के पिता के साथ विधायक के भाई ने मारपीट की, हुई मौत
  3. वीडियो में घायल पड़े पीड़ित के पिता का जबरन अंगूठा लगवाया जा रहा है

इससे पहले इस मामले में ज़ी मीडिया को मिले एक वीडियो में पीड़िता के पिता जख्मी हालत में दिख रहे हैं. ये 3 अप्रैल का बताया जा रहा है और ये वीडियो एक अस्पताल का है और इसमें पीड़िता के पिता के साथ दो पुलिसवाले भी दिख रहे है. इस वीडियो में पीड़िता के पिता के शरीर में दिख रहे घावों ने साफ कर दिया है कि उन्हें कितनी बुरी तरह से पीटा गया है. वीडियो में पीड़िता के पिता के शरीर के हर अंग पर चोट के निशान दिखाई दे रहे है. जगह-जगह से खून बह रहा है. तस्वीरें इतनी विचलित करने वाली हैं कि हम उन्हें स्पष्ट रूप से दिखा भी नहीं सकते है.   

इस वीडियो में डॉक्टर यह कहते दिख रहे हैं कि यहां इस व्यक्ति को दो पुलिसवाले लाए हैं और झगड़े का मामला है. वीडियो में पीड़ित के पिता यह कहते दिख रहे हैं कि उन्हें उनकी बेटी के साथ गैंगरेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह ने मारा है. उन्होंने कहा कि पुलिस खड़ी-खड़ी देखती रही और अतुल सिंह और उसके भाई मुझे पीटते रहे. पीड़िता के पिता ने बताया कि विधायक के भाई ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने मेरी बेटी के साथ गलत काम किया था. यह वीडियो पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में हुई मौत से पहले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में पीड़िता के पिता को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता को झगड़े के मामले में आरोपी बनाकर हिरासत में रखा था. 9 अप्रैल को पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.

उन्नाव गैंगरेप मामले में पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का एक ओडियो सामने आया है. इस ऑडियो में बीजेपी विधायक पीड़ित के परिवार को धमका रहे है. ऑडियो में लगातार विधायक मामले को खत्म करने का दबाव बना रहे है. कुलदीप सिंह इस बातचीत के दौरान इशारों-इशारों में यह स्वीकराते भी सुनाई दे रहे हैं कि पीड़ित के परिवार के साथ हुई मारपीट क्यों हुई. विधायक जी पीड़ित परिवार के सवालों के जवाब में यह कहते है कि हमारे खिलाफ पर्चा क्यों लगवाते हो? बीजेपी विधायक अपने भाई अतुल सिंह द्वारा पीड़ित परिवार के सामने गलती स्वीकार करने की बात कह रहे है. 

बीजेपी विधायक बातचीत में यह भी कहते दिख रहे हैं कि हमारे परिवार से ज्यादा सगा तुम्हारे लिए कोई नहीं है, इसलिए मामले को खत्म करो. विधायक कुलदीप सेंगर इस बातचीत में पीड़ित पक्ष से सभी को चुप रहने के लिए कह रहे है. आपको बता दें कि पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत को लेकर चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) एसपी चौधरी ने कहा है कि जब पीड़िता के पिता को अस्पताल लाया गया था तो उसकी आंत में गंभीर चोट लगी थी. मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर चीफ मेडिकल ऑफिसर एसपी चौधरी ने कहा कि जब पीड़िता के पिता को अस्पताल लाया गया तो उनकी हालत बहुत बुरी थी. उनके आंत में गंभीर चोट आई थी. मौत की वजह को लेकर उन्होंने कहा कि आंत फटने की वजह से उन्हें इंफेक्शन हो गया था, जिसकी वजह से मौत हुई.

Trending news