Trending Photos
Viral Video: सड़क पर तेज चलते ट्रैफिक के बीच हादसे हो जाना आम बात है. लेकिन अगर कोई इंसान पलक झपकते ही किसी को बस के नीचे आने से बचा ले तो उसे फरिश्ता ही कहेंगे. फरिश्ता यानी मुश्किलों में ईश्वर का भेजा दूत (देवदूत), सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही फरिश्ते का वीडियो वायरल हो रहा है. यह फरिश्ता कोई और नहीं सड़क पर ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिस का जवान है, जिसने अपनी तेजी से एक मां की कोख सूनी होने से बचा ली है.
इस वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसवाले (traffic policeman saved baby’s life video) की फुर्ती और तेज दिमाग ने एक मासूम बच्चे की जान बचा ली. आईएएस अफसर अवनीश शरण (Awanish Sharan video) ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. जो अब जमकर वायरल हो रहा है. देखिए ये वीडियो...
ट्रैफ़िक पुलिस के जवान सुंदर लाल. pic.twitter.com/ulmX48a5ki
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 12, 2022
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक रोड पर खड़े हुए हैं और आवागम देख रहे हैं. लेकिन अचानक एक ई रिक्शा सामने से मुड़ता है, जिसमें से एक छोटा बच्चा अपनी मां की गोद गिरकर रोड पर आ जाता है. इसके ठीक पीछे एक बस तेजी से आ रही है. लेकिन बस और बच्चे के बीच ये देवदूत आ जाता है और मां को उसका बच्चा सौंप देता है. कहना गलत नहीं होगा कि इस वीडियो को देखते हुए कमजोर दिल के लोगों की चीख निकल सकती है.
इसे भी पढ़ें: Scary Picture of Mars: मंगल ग्रह से कोई रख रहा है हम पर निगाह? इस तस्वीर को देखकर आप भी यही कहेंगे
इस वीडियो को शेयर करते हुए IAS ने लिखा है, 'ट्रैफिक पुलिस के जवान सुंदर लाल' इसके साथ उन्होंने एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया है. इस कैप्शन से पता लग रहा है कि इस जवान का नाम सुंदर लाल है. अब इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
LIVE TV