Gujarat: सिरिंज में Remdesivir भरते हुए पाए गए BJP विधायक VD Jhalawadia, कांग्रेस ने साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1906010

Gujarat: सिरिंज में Remdesivir भरते हुए पाए गए BJP विधायक VD Jhalawadia, कांग्रेस ने साधा निशाना

सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक वी. डी. जलावाडिया (VD Jhalawadia) का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें MLA कोविड केयर वार्ड में भर्ती एक मरीज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन सिरिंज में भरते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद से ही वो कांग्रेस के निशाने पर हैं.

इंजेक्शन भरते बीजेपी विधायक वी. डी. जलावाडिया. (फोटो साभार- सोशल मीडिया).

सूरत: गुजरात (Gujarat) में भाजपा (BJP) विधायक वी. डी. जलावाडिया (VD Jhalawadia) रविवार को एक वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) के निशाने पर आ गए. इस वीडियो में वह सूरत के सारथना में स्थित सामुदायिक कोविड केयर सेंटर में एक रोगी के लिए सिरिंज में रेमडेसिविर (Remdesivir) का इंजेक्शन भरते दिख रहे हैं.

'MLA का हुनर देख हुआ दुख'

कांग्रेस प्रवक्ता जयराजसिंह परमार ने इस हरकत के लिए उनकी आलोचना करते हुए कहा, 'जलावाडिया को उनके हुनर का जलवा बिखेरते देख दुख हुआ. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel) को विधायक से प्रेरणा लेते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को इंजेक्शन लगाने का प्रशिक्षण देने के लिए एक केंद्र खोलना चाहिए, जिससे राज्य के अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों की कमी भी पूरी हो जाएगी.'

ये भी पढ़ें:- बच्चों के लिए 'गेम चेंजर' साबित होगी नेजल वैक्सीन, जानिए WHO ने क्यों कही ये बात

वीडियो वायरल होने पर मांगी माफी

जलावाडिया ने हालांकि कहा कि उन्होंने किसी रोगी को वह इंजेक्शन नहीं लगाया, केवल उसे लोड किया था. उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा, 'वह बीते 40 दिन से सारथना में सामुदायिक कोविड केयर सेंटर पर कोविड-19 रोगियों की सेवा कर रहे हैं और 200 से अधिक मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. अभी भी कोविड केयर सेंटर में 10-12 रोगी हैं. अगर किसी को यह लगता है कि मैंने रेमडेसिविर इंजेक्शन लोड करके गलत किया तो मैं माफी मांगता हूं.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news