Trending Photos
Free Silai Machine Yojana: महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने और समाज में उन्हें सशक्त करने के लिए सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं. इसके चलते केंद्र सरकार बहुत सी योजनाओं का संचालन कर रही है. जिसमें से एक है ऐसी योजना है जो महिलाओं को बिना किसी लागत के रोजगार दे रही है. यह योजना है मुफ्त सिलाई मशीन योजना. जिसमें महिलाओं को सिर्फ रजिस्ट्रेशन करना है और बिना एक भी रुपया दिए मशीन मिल रही है.
केंद्र सरकार की इस मुफ्त में सिलाई मशीन योजना से लाभ लेकर महिलाएं अपने घर से ही अपना कारोबार शुरू कर सकती हैं. मुफ्त सिलाई मशीन 2022 योजना के तहत हर राज्य में 50 हजार से भी अधिक महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दी जाती है. योजना के तहत 20 से 40 साल तक की महिलाएं आवेदन करके फ्री में सिलाई मशीन प्राप्त कर सकती हैं.
मुफ्त सिलाई मशीन योजना 2022 का के उद्देश्य की बात करें तो इससे सीधे तौर पर सरकार महिलाओं को लाभ देना चाहती है. जिससे देश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान करके उनको आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा सके. ताकि योजना के जरिए श्रमिक महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें और वे घर बैठे सिलाई करके अच्छी आमदनी इकठ्ठा कर सकें.
सरकार के द्वारा महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन का लाभ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार की महिलाओं को दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: 340 Year Old Warship: समंदर में मिला 340 साल पुराना वॉर शिप, जिससे हुए 17वीं सदी कई बड़े खुलासे
योजना के अंतर्गत जो इच्छुक श्रमिक महिलाएं आवेदन करना चाहती हैं, उन्हें भारत सरकार की वेबसाइट www.india.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों जैसे, नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि भरना होगा. सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को अपने आवेदन फॉर्म से अटैच करके अपने संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करना होगा. इसके बाद आपके आवेदन को कार्यालय के अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन करने के बाद आपको निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी.
LIVE TV