Mumbai: Mask न पहनने पर टोका तो महिला ने BMC कर्मचारी को पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
Advertisement
trendingNow1869270

Mumbai: Mask न पहनने पर टोका तो महिला ने BMC कर्मचारी को पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Woman Slaps BMC Worker Mask: बीएमसी की महिला कर्मचारी के साथ मारपीट का वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

मुंबई में महिला ने बीएमसी कर्मचारी को पीटा | फोटो साभार- ट्विटर @capt_ivane

मुंबई: एक तरफ जहां महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं और सरकारें कोविड-19 नियमों जैसे- मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग महामारी को लेकर बहुत लापरवाह नजर आ रहे हैं. उन्हें चिंता ही नहीं है कि कोविड नियमों को तोड़ने से वही संक्रमित हो सकते हैं. कई बार जब ऐसे लोगों को कोई रोकने की कोशिश करता है तो वो हिंसा पर उतर आते हैं.

  1. महिला ने बीएमसी कर्मचारी को पीटा
  2. सीएम उद्धव ठाकरे कर चुके हैं मास्क लगाने की अपील
  3. महाराष्ट्र में एक दिन में आए 25 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले

मास्क न लगाने पर टोका तो BMC कर्मचारी से मारपीट

हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई से सामने (Mumbai Viral Video) आया है. यहां कांदिवली इलाके में शुक्रवार को जब एक महिला को मास्क (Woman Slaps BMC Worker Mask) न लगाने पर टोका गया तो वह भड़क गई और बीएमसी की महिला कर्मचारी पर टूट पड़ी. मास्क न लगाने वाली महिला ने बीएमसी की कर्मचारी को पकड़ लिया और फिर उसको लात-घूंसों से मारा.

Viral Video

बता दें कि मारपीट का वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- देश में बढ़ते कोरोना केस पर सरकार अलर्ट, होली से पहले केंद्र ने राज्यों को दिए ये निर्देश

'विक्टिम कार्ड' प्ले करती दिखी आरोपी महिला

वीडियो में साफ दिख रहा है कि मारपीट के दौरान आरोपी महिला ने बीएमसी वर्कर को गंदी-गंदी गालियां भी दीं और खुद चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगी कि देखो मुझे गलत तरीके से पकड़ रखा है. महिला ने पीड़िता को मारपीट के अलावा धमकी भी दी. हालांकि इस दौरान बीएमसी कर्मचारी महिला को सिर्फ रोकते हुए नजर आई.

महाराष्ट्र समेत देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) भी कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों से मास्क लगाने की अपील कर चुके हैं. लेकिन कुछ लोग फिर भी लापरवाही बरत रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मुर्दाघर में लड़कियों के साथ कर रहे थे 'गलत काम', अब हुई ये कार्रवाई

बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के अब तक के सबसे ज्यादा 25,833 नए मामले सामने आए. वहीं देशभर में शुक्रवार को 40 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मीटिंग में होम सेक्रेटरी अजय भल्ला ने शुक्रवार को कहा कि निर्देश दिया जाता है कि राज्य कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के एहतियाती कदमों का पालन करवाएं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news