ZEE जानकारी: दुनिया के 100 सबसे अमीर में 36 लोग का घर था गरीब, 18 लोगों के पास नहीं है कोई डिग्री
Advertisement

ZEE जानकारी: दुनिया के 100 सबसे अमीर में 36 लोग का घर था गरीब, 18 लोगों के पास नहीं है कोई डिग्री

ब्लूमबर्ग की एक रिसर्च के मुताबिक दुनिया के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों में से 73 लोगों ने अपनी कामयाबी खुद से अर्जित की है. यानी उन्हें ये सफलता विरासत में नहीं मिली. परिवार से नहीं मिली. इन 73 लोगों में से 18 के पास कॉलेज की कोई डिग्री नहीं है और 36 बेहद गरीब घर से हैं.

ZEE जानकारी: दुनिया के 100 सबसे अमीर में 36 लोग का घर था गरीब, 18 लोगों के पास नहीं है कोई डिग्री

ऐसा कौन होगा, जो धनवान नहीं बनना चाहता होगा. अक्सर इंसान अपनी इच्छाओं को अगले जन्म में पूरा करने की ख्वाहिश रखता है. आपने कई बार, लोगों को किसी काम के बारे में ये कहते हुए भी सुना होगा कि इस काम को पूरा करने में तो 7 जन्म लग जाएंगे. लेकिन आर्थिक सर्वे करने वाली संस्था OXFAM की एक रिपोर्ट के आधार पर गणना करें तो कई लोगों को धनवान बनने के लिए कई जन्म लेने पड़ेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक महीने में करीब 8 हज़ार रुपये कमाने वाले एक मजदूर को एक बड़े उद्योपति के बराबर कमाई करने में 3 लाख 75 हज़ार वर्ष लग जाएंगे, यानी उसे 6 हज़ार 250 बार जन्म लेना होगा वो भी तब जब वो एक जन्म में 60 वर्ष तक काम करता रहे.

अब इसी बात को आप खुद से जोड़कर और आसान तरीके से समझ सकते हैं. मान लीजिए आपकी सालाना कमाई 10 लाख रुपये है और, आपकी इच्छा है कि आप दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शामिल ELON MUSK की बराबरी कर लें. यानी आपकी कमाई tesla और space x जैसी कंपनी चलाने वाले उद्योगपति ELON MUSK की सालाना कमाई के बराबर हो जाए. तो आपको इसके लिए कितने जन्म लेने पड़ेंगे ? सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि ELON MUSK की सालाना कमाई करीब करीब 3600 करोड़ रुपये है.

तो अगर आपकी सालाना कमाई 10 लाख रुपये है और आप 60 वर्षों तक काम करते हैं तो 3600 करोड़ रुपये कमाने के लिए आपको 600 बार जन्म लेना पड़ेगा. आप इस बात को फिर से सुन लीजिए. अगर आप 10 लाख रुपये हर साल कमाएंगे. और पूरी ज़िंदगी इसी तरह कमाते रहेंगे. तो भी आपको कम से कम 600 जन्म लेने पड़ेंगे. तब जाकर आपकी आमदनी उतनी हो पाएगी, जितनी ELON MUSK हर साल कमाते हैं.

इसी तरह आपकी आमदनी अगर 20 लाख रुपये सालाना है तो आपको 300 जन्म लेने पड़ेंगे. आपकी आमदनी 30 लाख रुपये है तो आपको 200 बार जन्म लेना होगा. आपकी आमदनी 50 लाख है तो आपको 120 जन्म लेने होंगे. और अगर आपकी आमदनी 1 करोड़ रुपये सालाना है और आप ELON MUSK की बराबरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 60 जन्म लेने पड़ेंगे. Oxfam की इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत के 63 अरबपतियों की कुल संपत्ति देश के बजट से भी अधिक है. 

2018-19 में देश का बजट 24 करोड़ 42 लाख 200 करोड़ रुपये का था. इसका मतलब ये हुआ कि भारत के सिर्फ 63 अरबपतियों की कुल संपत्ति इससे भी अधिक है. इसके अलावा, एक आंकड़ा ये भी है कि भारत में ऊपर के 1 प्रतिशत व्यक्तियों के पास नीचे के 70 प्रतिशत लोगों की कुल संपत्ति से 4 गुणा ज्यादा संपत्ति है. 

मनुष्य अपने ज़िंदगी की शुरुआत किस घर से, या किस खानदान से करता है,ये उसके हाथ में नहीं होता. लेकिन वो अपनी सफलता की कहानी खुद अपने हाथों से लिखता है. आपने एक शब्द सुना होगा- पुरुषार्थ. पुरुषार्थ दो शब्दों से मिलकर बना है. पुरुष और अर्थ. यहां अर्थ का मतलब लक्ष्य या उद्देश्य भी है. यानी पुरुषार्थ का अर्थ ये हुआ कि मनुष्य को क्या हासिल करना है. उसका लक्ष्य क्या है. भारतीय परंपरा कहती है कि अगर आपका पुरुषार्थ प्रबल है तो आपके काम भी ऊंचे होंगे.

ब्लूमबर्ग की एक रिसर्च के मुताबिक दुनिया के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों में से 73 लोगों ने अपनी कामयाबी खुद से अर्जित की है. यानी उन्हें ये सफलता विरासत में नहीं मिली. परिवार से नहीं मिली. इन 73 लोगों में से 18 के पास कॉलेज की कोई डिग्री नहीं है और 36 बेहद गरीब घर से हैं.

अब आपको कुछ उदाहरण बताते हैं, जिनसे आपको पता चलेगा कि मनुष्य वाकई अपने पुरुषार्थ के जरिये पराक्रम दिखा सकता है. फैशन की दुनिया की मशहूर कंपनी Zara के संस्थापक Amancio Ortega (अमेन्सियो ऑटेगा) स्पेन में रेलवे में मज़दूरी करते थे. इसके बाद वो एक कपड़े की दुकान में delivery boy का काम करने लगे.

लेकिन, वहीं से उनके मन में कुछ बड़ा करने की इच्छा का जन्म हुआ. और आज वो दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति साढ़े 4 लाख करोड़ रुपये है. इसी तरह Oracle कंपनी के संस्थापक Larry Ellison अनाथ थे. लेकिन आज वो दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी कुल संपत्ति करीब 4 लाख करोड़ रुपये है.

Alibaba ग्रुप के संस्थापक Jack Ma भी एक बेहद गरीब घर से आते हैं. इंग्लिश सीखने के लिए उन्होंने tour guide का काम किया था. यहां तक कि उन्हें ये नाम jack भी किसी पर्यटक ने ही दिया था. वो आज दुनिया 21वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति ढाई लाख करोड़ से ज्यादा है.

सबसे खास बात ये है कि इन सारे कामयाब लोगों ने अपने जीवन में मूल्यों से समझौता नहीं किया. इन्होंने आम आदमी को समझा,तभी उनके बीच जगह बनाई. आध्यात्मिक गुरु ओशो कहते थे कि आप पैसे से सबकुछ खरीद सकते हैं, लेकिन मानवीय मूल्य नहीं खरीद सकते.

Trending news