पश्निम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में गर्मी और उमस के बीच लोगों को मौसम का तोहफा मिला है. कल रात से ही दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में बारिश देखने को मिली. रविवार को आज दिन में तेज हवा के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन तक दिल्ली में इसी तरह से हल्की बारिश और आसमान में बादल बने रहेंगे. दिल्ली के साथ ही आज हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना की खौफनाक रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 28 हजार से ज्यादा नए केस; 551 की मौत
अन्य राज्यों की बात करें तो पश्निम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात और कर्नाटक में भी तेज बारिश के आसार हैं.