Weather Update Today: दिल्ली-NCR में कंपकपाने वाली सर्दी, राजस्थान में जमी बर्फ; सुबह कंबल छोड़ने का नहीं कर रहा मन
Advertisement
trendingNow12019345

Weather Update Today: दिल्ली-NCR में कंपकपाने वाली सर्दी, राजस्थान में जमी बर्फ; सुबह कंबल छोड़ने का नहीं कर रहा मन

Today Temperature: तापमान में गिरावट के बाद राजस्थान के माउंट आबू में तो मैदान में लगी घास, फूल-पत्तियों और गाड़ियों के शीशों पर बर्फ की परतें जमीं देखी जाने लगी हैं. वहीं, दिल्ली में भी कंपकपाने वाली सर्दी पड़ रही है.

Weather Update Today: दिल्ली-NCR में कंपकपाने वाली सर्दी, राजस्थान में जमी बर्फ; सुबह कंबल छोड़ने का नहीं कर रहा मन

Weather Update 20th December 2023: दिल्ली-एनसीआर के तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच कंपकपाने वाली सर्दी (Delhi-NCR Temperature) पड़ रही है. सुबह-सुबह लोगों को कंबल से बाहर निकलने का मन नहीं कर रहा. वहीं, राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड (Rajasthan Weather) पड़ने लगी है. तापमान में गिरावट के बाद माउंट आबू में तो मैदान में लगी घास, फूल-पत्तियों और गाड़ियों के शीशों पर बर्फ की परतें जमीं देखी जाने लगी हैं. जबकि, पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) हो रही है, जिससे आसपास के राज्यों में बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड बढ़ गई है. 

दिल्ली में 8 डिग्री से नीचे न्यूनतम तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री ने नीचे बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मंगलवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, सोमवार को न्यूनतम तापमान मौसम के औसतन तापमान से एक डिग्री कम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस बीच दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता भी 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार को 300 के करीब दर्ज किया गया.

राजस्थान में जमने लगी है बर्फ

राजस्थान के पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में तापमान लगातार शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. इस वजह से मैदान में लगी घास, फूल-पत्तियों और गाड़ियों के शीशों पर बर्फ की परतें जमीं देखी जाने लगी हैं. माउंट आबू में तापमान शून्य से 1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. इससे माउंट आबू पहुंचे टूरिस्ट काफी खुश हैं और सर्दी के मौसम का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं. माउंट आबू के अलावा राजस्थान के अन्य स्थानों पर रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है और सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चूरू में यह 4.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी और भीलवाड़ा में 6.4 डिग्री, वनस्थली में 7.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक (उदयपुर) में 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यूपी में पड़ने लगी है कड़ाके की ठंड

उत्तर प्रदेश में भी कंपकपाने वाली ठंड ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है. इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में अगले 2 दिन घने कोहरे की चेतावनी दी है. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन कोहरा मुसीबत बढ़ा सकता है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, बरेली में 5.7 डिग्री, अयोध्या में 6.5 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 7.6 डिग्री, मेरठ में 7.9 डिग्री, अलीगढ़ में 9.6 डिग्री, कानपुर में 9.8 डिग्री  और प्रयागराज में 9.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

बिहार में भी न्यूनतम तापमान में आई गिरावट

बिहार में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है और ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलने पर कंपकपी महसूस हो रही है. हालांकि, दिन में धूप निकलने से राहत है. मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से आने वाले 2 दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

कश्मीर में लुढ़का पारा, सफेद चादर में बदल गई घाटी

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बाद गुलमर्ग वंडरलैंड में बदल गया है. इससे हजारों पर्यटक उमड़ पड़े है. बर्फ की परत से ढक जाने के बाद गुलमर्ग सफेद चादर में बदल गई है. कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. श्रीनगर में रात का तापमान शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री नीचे और पहलगाम में शून्य से 6.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में रात का सबसे कम तापमान माइनस 15.3, कारगिल में माइनस 12.1 और द्रास में माइनस 12.5 रहा.

मध्य प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन

मध्य प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है और ठिठुरन बढ़ गई है. एमपी में पचमढ़ी और मलाजखंड सबसे ठंडे रहे. पचमढ़ी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री और मलाजखंड में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के 21 शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. पहाड़ो पर बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में साफ दिख रहा है और ठंड ने लोगों को कंपकपा दिया है. दतिया में रात में न्यूनतम पारा 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी तापमान में गिरावट आई है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा और आईएएनएस)

Trending news