Delhi Weather Update: दिल्ली की सफदरजंग ऑब्जरवेटरी में लगभग हर दिन तापमान कम से कम सामान्य से 4 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली 15 सालों में सबसे गर्म फरवरी का रिकॉर्ड दर्ज कर रही है. मौसम विभाग (IMD)के अनुसार, मंगलवार यानी 23 फरवरी को राजधानी में तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो साल के इस समय के औसत तापमान से सामान्य से सात डिग्री अधिक है.
दिल्ली की सफदरजंग ऑब्जरवेटरी में लगभग हर दिन तापमान कम से कम सामान्य से 4 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है. जब से 10 फरवरी को पारा 30 डिग्री को पार करके ऊपर गया है, तब से दिल्ली का औसत तापमान से 3-5 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज हो रहा है.
आईएमडी का कहना है कि यह दिल्ली में इस साल रिकॉर्ड होने वाला सबसे अधिक तापमान है. आईएमडी के आंकड़ों की मानें, तो सामान्य दिनों में तापमान लगभग 32 डिग्री तक बढ़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- लद्दाख से चीन के सैनिकों की वापसी के बीच आया ITBP के DG का बड़ा बयान
आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, 'फरवरी के अंत में, तापमान आमतौर पर बढ़ने लगता है. तापमान का बढ़ना वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पर निर्भर करता है. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, इस फरवरी पिछले साल के मुकाबले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कम है. एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 4 फरवरी के आस पास था और उसके बाद एक भी नहीं.'
हालांकि कुलदीप श्रीवास्तव का ये भी मानना है की ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. पहले भी कई बार फरवरी के महीने में पारा औसत तापमान से ऊपर गया है.
ये भी पढ़ें- स्कूल में एक दिन में 14 बच्चे हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप; प्रशासन ने लिया ये फैसला
आईएमडी के ही आंकड़ों की मानें तो फरवरी 2018 में, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया था और पिछले वर्ष भी पर 32.4 डिग्री तक पहुंचा था. दिल्ली में फरवरी के महीने का पहला सप्ताह आम तौर पर 23 डिग्री सेल्सियस के औसत के साथ शुरू होता है और 26 डिग्री सेल्सियस तक जाता है. महीने का औसत 23 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.
2021 की बात करें, तो इस महीने की शुरुआत में 11 फरवरी को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और उसके बाद 23 फरवरी को 31.5. इस वर्ष दिल्ली में फरवरी की शुरुआत ही गर्म दिनों के साथ हुई. दिल्ली के लिए 1 फरवरी से 22 फरवरी के बीच 3 सप्ताह के लिए औसत तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.