Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज (रविवार को) सुबह तेज बारिश (Heavy Rainfall In Delhi) हुई. बारिश के कारण मौसम सुहाना (Delhi Weather) हो गया और इसकी वजह से दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. आईएमडी (IMD) ने दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rainfall Alert In Delhi) दी है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आज दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आंधी-तूफान (Thunderstorm) के साथ मॉडरेट से भारी बारिश का अनुमान है.
Rain lashes parts of Delhi-NCR; visuals from Connaught Place
"Thunderstorm with moderate to heavy intensity rain would occur over & adjoining areas of entire Delhi & NCR during the next 2 hours (issued at 5:25 am)," says India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/jCSMIz8ney
— ANI (@ANI) August 1, 2021
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली के अलावा हरियाणा (Rainfall Prediction In Haryana) में भी मॉडरेट से भारी बारिश हो सकती है. हरियाणा के बहादुरगढ़, गोहाना, झज्जर, रेवाड़ी, नूह, पलवल, सोनीपत, रोहतक, पानीपत, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में बारिश के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- केरल के बाद इस राज्य में मिला जीका वायरस का पहला केस, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश (Rainfall Alert In Uttar Pradesh) में गाजियाबाद, इंदिरापुरम, चरखी दादरी, छपरौला, ग्रेटर नोएडा, मुजफ्फरनगर, नोएडा, मोदीनगर, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, पिलखुआ, जहांगीराबाद, बुलंदशहर, खुर्जा, बरसाना, नंदगांव, नजीबाबाद, बिजनौर, मेरठ और दादरी में भारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी के अनुसार, राजस्थान (Rain In Rajasthan) के कोटपुतली, खैरथल, तिजारा और डीग में भी तेज बारिश होने का अनुमान है. बारिश के बाद तापमान में कमी होने के आसार हैं.
LIVE TV