Weather Update: 49℃ की तपिश झेलने वाली दिल्ली को कब मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow11185824

Weather Update: 49℃ की तपिश झेलने वाली दिल्ली को कब मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने किया अलर्ट

Weather Latest Update: आज दिल्ली के तापमान में करीब साढ़े 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. दिल्ली में आज धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

Weather Update: 49℃ की तपिश झेलने वाली दिल्ली को कब मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने किया अलर्ट

Rainfall May Occur In Delhi: रविवार को 49 डिग्री सेल्सियस की तपिश झेलने वाली दिल्ली (Delhi) को आज (सोमवार को) कुछ राहत मिल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की मानें तो आज दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. आज दिल्ली में धूल भरी या फिर सामान्य आंधी भी चल सकती है.

49 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस और नजफगढ़ में 49.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था.

ये भी पढ़ें- 'रूस के खिलाफ जंग जीत सकता है यूक्रेन', NATO ने क्यों किया ऐसा चौंकाने वाला दावा

आज तापमान में हो सकती है गिरावट

आईएमडी के अनुमान के अनुसार, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जो कल दर्ज किए अधिकतम तापमान से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है.

लू का प्रकोप है जारी

उत्तर भारत में रविवार को भीषण लू चलने के साथ दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार से कुछ राहत मिलने का अनुमान जताया है. हरियाणा के गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 10 मई 1966 के 49 डिग्री सेल्सियस तापमान के बाद से सर्वाधिक है.

ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे पर फडणवीस ने साधा निशाना, मुख्यमंत्री की रैली को बता दिया 'लाफ्टर शो'

मौसम विभाग के मुताबिक, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पारा 48.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि जफरपुर, पीतमपुरा और रिज में तापमान क्रमश: 47.5 डिग्री, 47.3 डिग्री और 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला जहां के आंकड़ों को दिल्ली का मानक माना जाता है, वहां भी अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है.

वहीं, राजधानी के आयानगर, पालम और लोधी रोड वेधशाला में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई और इन वेधशालाओं में अधिकतम तापमान क्रमश: 46.8 डिग्री, 46.4 डिग्री और 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news