Weather Update: इन राज्यों में आज कहर ढाएगी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी; दिल्ली के लिए लगा ये पूर्वानुमान
Advertisement

Weather Update: इन राज्यों में आज कहर ढाएगी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी; दिल्ली के लिए लगा ये पूर्वानुमान

Weather News: लगातार भारी बारिश से कई प्रदेशों में बुरा हाल है. आम जनजीवन प्रभावित है. वहीं मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में अगले 72 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

फाइल

Weather Forecast Today Updates: यूपी (UP), एमपी (MP), केरल (Kerala)  और ओडिशा (Odisha) समेत कई प्रदेशों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हैं. मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक दक्षिण भारत के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के अलर्ट में तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) समेत दक्षिण भारत के कई जिलों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) का अनुमान लगाया गया है.

IMD के पूर्वानुमान के तहत अगले 4 दिन तक पश्चिम बंगाल (West Bengal) के साथ पूर्वोत्तर भारत (North East rain alert) में भी भारी बरसात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि सितंबर के इस महीने में भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों और पूर्व व उत्तर पश्चिम भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. 

अगले चार दिन यहां होगी भारी बारिश

शुक्रवार 2 सितंबर से सोमवार 5 सितंबर तक तटीय और उत्तरी कर्नाटक में गरज के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना है. अगले 4 दिन तक लक्षद्वीप, रायलसीमा, दक्षिणी कर्नाटक, केरल, और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है. अगले 3 दिन तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में बारिश की उम्मीद है. 2-3 सितंबर तक उत्तराखंड में सामान्य बारिश और 4 सितंबर को उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 4-5 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में बारिश दर्ज हो सकती है.  4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में भी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इसी तरह अगले 48 से 72 घंटों में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालल में भारी बारिश व आंधी की संभावना जताई गई है.

fallback
(सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली के मौसम का हाल

दिलवालों की दिल्ली में लगातार उमस वाला मौसम बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने से पूरा अगस्त छिटपुट बारिश के साथ सूखा-सूखा ही बीत गया. अब मौसम विशेषज्ञों का दावा है कि रविवार से दिल्ली का मौसम (Delhi Weather) करवट ले सकता है. तीन दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं. IMD का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे वहीं दिल्ली का अधिकतम पारा 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. मानसून (Monsoon) ट्रफ उत्तर भारत की तरफ बढ़ेगी. इस वजह से कुछ दिनों तक जम्मू से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो सकती है. रविवार से दिल्ली और एनसीआर का मौसम करवट ले सकता है और कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news