Lemon Price Hike: शादी समारोह के दौरान दूल्हे को गिफ्ट में मिले नींबू, वायरल हो गई तस्वीर
Advertisement
trendingNow11155158

Lemon Price Hike: शादी समारोह के दौरान दूल्हे को गिफ्ट में मिले नींबू, वायरल हो गई तस्वीर

Unique wedding Gift in Gujarat: नींबू को लेकर बाजार में कोहराम मचा है. गर्मी के सीजन में एक-एक नींबू की मारामारी है. ऐसे में गुजरात का ये स्पेशल लेमन वेडिंग गिफ्ट (Lemon Wedding Gift) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

फोटो: (सोशल मीडिया)

Lemon as wedding Gift in Rajkot: आसमान छूती महंगाई के बीच, नींबू (Lemon) की बढ़ती कीमतें आम आदमी के स्वाद को 'खट्टा' कर रही हैं. नींबू की कीमतों में बढ़ोतरी का हाल यह है कि देश के कई हिस्सों में करीब 400 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गई हैं. कई जगह सिर्फ एक नींबू 10 से 15 रुपये में मिल रहा है. ऐसे में अब लोग शादी ब्याह में भी नींबू खरीद के उपहार (Wedding Gift) के तौर पर दे रहे हैं.

धोराजी नगर में अनूठा वेडिंग गिफ्ट

गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) के धोराजी शहर में एक शादी समारोह के दौरान लोगों ने दूल्हे को नींबू भेंट किए. वर और वधू को उनकी जिंदगी के सबसे खास दिन पर नींबू का तोहफा देने वाले शख्स का नाम दिनेश है. दिनेश के मुताबिक, 'इस समय अपने प्रदेश बल्कि यूं कहें कि पूरे देश में नींबू की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं. गर्मी के इस मौसम में नींबू की बहुत जरूरत पड़ती है. इसलिए काफी सोच विचार कर मैंने ये फैसला लिया.' शहर के मोनपारा परिवार के बेटे के विवाह समारोह में दोस्तों ने मिठाई के डिब्बे में पैसे या गहनों की जगह महंगे नींबू का उपहार दिया. उपहार का उद्देश्य यह बताना था कि नींबू की कीमत इतनी अधिक हो गई है कि इसे अब महंगे उपहार के रूप में दिया जा सके. इस खास तोहफे को देखकर शादी में पहुंचे मेहमानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई.

ये भी पढ़ें- Jahangirpuri Violence: दंगाइयों की भीड़ के बीच कैसे चली गोली, घायल पुलिस SI ने बताया

पुलिस कर रही गश्त, लठैत कर रहे रखवाली

आप को बता दें कि नींबू को लेकर बाजार में कोहराम मचा है. सब्जी मंडी के आढ़तियों से लेकर आपके मोहल्ले और दफ्तर के नजदीक शिंकजी बेचने वाले विक्रेता तक नींबू की बढ़ी कीमतों से परेशान है. यूपी के कानपुर में नींबू की फसल की रखवाली लठैत कर रहे हैं. बगीचे से फसल की चोरी के बाद पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है. वहीं डाल पर लगे बेशकीमती नींबू की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पुलिस ने वहां पर गश्त भी की है. 

ये भी पढ़ें- Lemon Loot: नींबू के बगीचों में लुटेरों की दहशत, लठैत दे रहे पहरा

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news