शादी के पांच दिन पहले दूल्हा एक हादसे में घायल हो गया. घायल होने के बाद पैर में फ्रैक्चर हुआ तो पलस्तर बांधा गया. शादी की डेट आने पर दूल्हा पलस्तर बांधकर स्ट्रेचर पर शादी करने के लिए पहुंचा.
Trending Photos
नई दिल्ली: कहते हैं कि शादी की जोड़ियां ऊपर से तय होकर आती हैं और जिन्हें मिलना होता है, उन्हें कोई भी बाधा नहीं रोक पाती. ऐसा ही कुछ राजस्थान के उदयपुर में सामने आया है जहां एक दूल्हा स्ट्रेचर पर लेटकर शादी करने के लिए आया. इस अनोखी शादी को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उदयपुर में महाशिवरात्रि पर सिंधी समाज के 25वें सामूहिक विवाह समारोह में मंगलवार को रिश्ते को निभाने का गजब का जज्बा नजर आया.
इस सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा रवि कटारिया शामिल हुआ तो हर किसी की नजर इसी जोड़े की शादी पर थी.
यह भी पढ़ें: सास ने बहू के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया मिर्च पाउडर, मायके में रह रही थी नवविवाहिता
दरअसल, दूल्हा 5 दिन पहले एक हादसे में घायल हो गया था. दूल्हे के पैर में फ्रैक्चर हुआ तो पैर में पलस्तर बंध गया. ऐसे में शादी करने की कोई सोच भी नहीं सकता और शादी की डेट आसानी से बढ़ाई जा सकती थी लेकिन इस मामले में दूल्हे ने जज्बा दिखाया और शादी नियत तारीख पर ही करने का फैसला किया.
ऐसे में समाज ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे विवाह स्थल तक पहुंचाया और स्ट्रेचर से मंच पर लाया गया. परिवार के साथ दुल्हन रितिका ने भी उसका हौसला बढ़ाया और दोनों एक-दूजे के हो गए.
LIVE TV