शादी के 5 दिन पहले दूल्‍हे का टूट गया पैर, फिर अपनाया ये 'जुगाड़'
Advertisement
trendingNow11112674

शादी के 5 दिन पहले दूल्‍हे का टूट गया पैर, फिर अपनाया ये 'जुगाड़'

शादी के पांच दिन पहले दूल्हा एक हादसे में घायल हो गया. घायल होने के बाद पैर में फ्रैक्चर हुआ तो पलस्तर बांधा गया. शादी की डेट आने पर दूल्हा पलस्तर बांधकर स्ट्रेचर पर शादी करने के लिए पहुंचा. 

Representative image

नई दिल्ली: कहते हैं कि शादी की जोड़ियां ऊपर से तय होकर आती हैं और जिन्हें मिलना होता है, उन्हें कोई भी बाधा नहीं रोक पाती. ऐसा ही कुछ राजस्थान के उदयपुर में सामने आया है जहां एक दूल्हा स्ट्रेचर पर लेटकर शादी करने के लिए आया. इस अनोखी शादी को देखकर हर कोई हैरान रह गया. 

  1. स्ट्रेचर पर लेटकर शादी करने पहुंचा दूल्हा
  2. एक्सीडेंट में घायल हो गया था दूल्हा 
  3. दुल्हन ने आगे बढ़कर थामा हाथ 

महाशिवरात्रि पर सिंधी समाज में हुआ सामूहिक विवाह समारोह

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उदयपुर में महाशिवरात्रि पर सिंधी समाज के 25वें सामूहिक विवाह समारोह में मंगलवार को रिश्ते को निभाने का गजब का जज्बा नजर आया. 

हर किसी की नजर थी इस जोड़े पर 

इस सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा रवि कटारिया शामिल हुआ तो हर किसी की नजर इसी जोड़े की शादी पर थी. 

यह भी पढ़ें: सास ने बहू के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया मिर्च पाउडर, मायके में रह रही थी नवविवाहिता

हादसे में घायल हो गया था दूल्हा 

दरअसल, दूल्हा 5 दिन पहले एक हादसे में घायल हो गया था. दूल्हे के पैर में फ्रैक्चर हुआ तो पैर में पलस्तर बंध गया. ऐसे में शादी करने की कोई सोच भी नहीं सकता और शादी की डेट आसानी से बढ़ाई जा सकती थी लेकिन इस मामले में दूल्हे ने जज्बा दिखाया और शादी नियत तारीख पर ही करने का फैसला किया. 

स्ट्रेचर से मंच पर लाया गया दूल्हा 

ऐसे में समाज ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे विवाह स्थल तक पहुंचाया और स्ट्रेचर से मंच पर लाया गया. परिवार के साथ दुल्हन रितिका ने भी उसका हौसला बढ़ाया और दोनों एक-दूजे के हो गए. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news