West Bengal Election 2021: इलेक्शन कमीशन ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, कूचबिहार हिंसा के बाद मांगीं CAPF की 71 और कंपनियां
Advertisement
trendingNow1882038

West Bengal Election 2021: इलेक्शन कमीशन ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, कूचबिहार हिंसा के बाद मांगीं CAPF की 71 और कंपनियां

Cooch Behar Violence के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने कमर कस ली है. गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) को अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. 

फाइल फोटो साभार: ANI

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में चौथे चरण के दौरान कूचबिहार (Cooch Behar) में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग (Election Commisssion) ने बचे हुए चार चरणों में शातिंपूर्ण मतदान के लिए कमर कस ली है. इस बाबत चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है.

चुनाव आयोग ने कसी कमर
चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की अतिरिक्त 71 कंपनियां बंगाल भेजी जाएं. सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग बचे हुए चार चरणों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए और सुरक्षा बलों की तैनाती की तैयारी कर रहा है. 

बढ़ेगी सख्ती
चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक CAPF की अतिरिक्त कंपनियों को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल चुनाव ड्यूटी में लगाया जा रहा है. इनमें बीएसएफ की 33 कंपनियां, सीआरपीएफ की 12 कंपनियां, आईटीबीपी की 13 कंपनियां, एसएसबी की 9 कंपनियां और सीआईएसएफ की 4 कंपनियां तैनात की जाएंगी. इस तरह कुल 71 कंपनियां तैनात की जाएंगी. 
 

ममता के खिलाफ एफआईआर की मांग
दूसरी तरफ ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के इस्तीफे की मांग किए जाने पर बीजेपी (BJP) ने पलटवार किया है. पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा, 'ममता बनर्जी ने लोगों को उकसाया, उसके परिणाम हैं कि आज लोग मर रहे हैं, बंगाल जल रहा है. ममता बनर्जी पर केस होना चाहिए और उन्हें चुनाव प्रचार से बैन करके घर में बंद करना चाहिए.'   

 

'ममता ने लोगों को उकसाया'
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आगे कहा, 'ममता बनर्जी जैसे-जैसे हारती जा रही हैं, वैसे-वैसे लोगों को उकसा रही हैं. खुलेआम आह्वान किया कि केंद्रीय बल को घेर लो. इसी का परिणाम हुआ कि आज 5-6 लोग मारे गए. ऐसे लोग जो एंटी सोशल हैं, वो कहते हैं TMC के कार्यकर्ता हैं.' 

क्या है मामला
बता दें, पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कूचबिहार (Cooch Behar) के सीतालकुची (Sitalkuchi) के बूथ नंबर 125 पर हिंसा की खबर के बाद वोटिंग रद्द की गई है. इस घटनाक्रम को लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी सिलीगुड़ी की रैली में कूच बिहार की घटना पर चिंता जताते हुए चुनाव आयोग (EC) से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

यह भी पढ़ें: West Bengal Election 2021: ममता बनर्जी ने मांगा Amit Shah का इस्तीफा, लगाया गंभीर आरोप

ममता का आरोप
ममता बनर्जी ने कहा, 'सीआरपीएफ ने आज सीतालकुची में चार लोगों को गोली मार दी. वहीं सुबह एक और शख्स की मौत हुई थी. CRPF से मेरी दुश्मनी नहीं है. लेकिन होम मिनिस्टर के इशारे पर जो साजिश रची गई है, आज सामने आया ये घटनाक्रम उसका सबूत है.' ममता ने ये भी कहा, 'वोट देने के लिए कतार में खड़े लोगों को सीआरपीएफ ने गोली मार दी, ये सब करने की हिम्मत उनमें कैसे हुई? बीजेपी जानती है कि वो चुनाव हार रही है इसलिए हमारे वोटरों और कार्यकर्ताओं को मरवाया जा रहा है.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news