WB Election 2021: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, CPM समर्थकों से की ये अपील
Advertisement
trendingNow1871898

WB Election 2021: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, CPM समर्थकों से की ये अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बांकुड़ा के बिष्णुपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं जो बोलती हूं वो मैं करके दिखाती हूं. हम मोदी के तरह झूठी बात नहीं करते हैं.

ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बांकुड़ा के बिष्णुपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया और कहा कि मैं जो बोलती हूं वो मैं करके दिखाती हूं. हम मोदी के तरह झूठी बात नहीं करते हैं. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने कांथी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अब बंगाल के हर घर से एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई को दीदी (ममता बनर्जी) जाएंगी और परिवर्तन आएगा.

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी मिथ्यावादी हैं. नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अडानी सब लूट कर चले जाएंगे. एक गेरुआ कपड़ा में पान चबाते हुए हमारे बंगाल की संस्कृति खत्म करने आए हैं.' उन्होंने कहा, 'सिर्फ नरेंद्र मोदी का गैस बैलून चलेगा, जो झूठ से भरा है. अगर हम खाद बिना पैसे देते हैं तो आपको गैस मुफ्त में देना होगा. मैं जो बोलती हूं वो करके दिखाती हूं. आपने बोला- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन एक भी पैसा नहीं दिया. हमने दिया, क्योंकि हम मोदी के तरह झूठ बात नहीं करते हैं.'

ये भी पढ़ें- जब कार्यकर्ता ने मंच पर छुए PM मोदी के पैर, फिर प्रधानमंत्री ने दिया ऐसा रिएक्शन; देखें VIDEO

लाइव टीवी

ममता बनर्जी ने सीपीएम समर्थकों से की ये अपील

ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'बंगाल में गरीबी हमनें 30 प्रतिशत कम किया है. दिल्ली के दंगा में बीजेपी ने कितना खून बहाया भूल गए हैं. उत्तर प्रदेश में कितना खून बहाया भूल गए. CAA-NRC के लिए कितने लोगों को मारा आप भूल गए हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'जो सीपीएम के समर्थक हैं, मै उनसे कहती हूं कि आप बीजेपी को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें.'

पीएम मोदी बोले- 2 मई दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बंगाल के कोने से कोने से अब एक ही आवाज आ रही है, बंगाल के हर घर से एक ही आवाज आ रही है, बंगाल के हर मुख से एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे.' उन्होंने कहा, '2 मई को बंगाल के विकास के बीच आ रही दीवारें टूट जाएंगी. यहां भाजपा की सरकार बनेगी और किसानों के हक के 3 साल के पैसे भी उनके खातों में मैं जमा करके रहूंगा. पिछले तीन साल के जो पैसे दीदी ने नहीं दिए, वो मैं किसानों को दूंगा.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news