पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने भगवा पार्टी पर दंगों की साजिश रचने, लोगों की हत्या करने और दलित लड़कियों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भाजपा की आलोचना करते हुए पार्टी को दुनिया में ‘सबसे बड़ी लुटेरी’ पार्टी बताया. ममता बनर्जी ने कहा कि उसे राज्य में कभी भी सत्ता में नहीं आने देना चाहिए.
पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने भगवा पार्टी पर दंगों की साजिश रचने, लोगों की हत्या करने और दलित लड़कियों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया.
If a common man steals Rs 500 then he is called a ‘tolabaaz’. What do we call the BJP government who stole crores of Rupees? 'Tolabaaz's feudal landlord'?: West Bengal CM and TMC leader Mamata Banerjee in Khejuri#WestBengalElections pic.twitter.com/oaq9n8zCsa
— ANI (@ANI) March 20, 2021
उन्होंने कहा, ‘भाजपा दुनिया में सबसे बड़ी ‘तोलाबाज’ है. देखिए, पीएम केयर फंड के तहत उसने कितना पैसा इकट्ठा किया. अगर पश्चिम बंगाल के लोग शांति चाहते हैं और दंगों से मुक्त राज्य चाहते हैं तो तृणमूल कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है.’ पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च से चुनाव होंगे.
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई आम आदमी 500 रुपये चोरी करता है तो उसे तोलाबाज कहा जाता है, तो फिर करोड़ों रुपये की चोरी करने वाली पार्टी बीजेपी को क्या कहेंगे? क्या भाजपा को तोलाबाज का सामंती जमींदार कहना चाहिए?