West Bengal Election 2021: वोटर्स की आवाज बने Kiska Bengal और Bengal Chaley Hum शो, ज़ी न्यूज़ पर हो रहे हैं प्रसारित
Advertisement
trendingNow1865743

West Bengal Election 2021: वोटर्स की आवाज बने Kiska Bengal और Bengal Chaley Hum शो, ज़ी न्यूज़ पर हो रहे हैं प्रसारित

ज़ी न्यूज़ पर 'बंगाल चले हम' (Bengal Chaley Hum) शो शाम 7 बजे और 'किसका बंगाल'  (Kiska Bengal) कार्यक्रम शाम 7.30 बजे देखा जा सकता है. ये दोनों कार्यक्रम सोमवार से शुक्रवार तक रोज प्रसारित हो रहे हैं. 

 

 

West Bengal Election 2021: वोटर्स की आवाज बने Kiska Bengal और Bengal Chaley Hum शो, ज़ी न्यूज़ पर हो रहे हैं प्रसारित

कोलकाता: पश्चिम बंगाल ( West Bengal) में विधान सभा चुनाव की घोषणा होने से पहले पिछले साल तक वहां पर राजनीतिक युद्ध का मैदान खुल गया था. यह इस बात का संकेत था कि पश्चिम बंगाल में जल्द ही बड़े चुनाव होने वाले हैं. इसकी पहली झलक उस समय भी दिखाई दी, जब Zee News ने दिसंबर 2020 में अपना स्पेशल कार्यक्रम 'किसका बंगाल' (Kiska Bengal) लॉन्च किया. यह शो आधे घंटे का न्यूज बुलेटिन है, जिसमें पश्चिम बंगाल चुनावों से जुड़ी स्टोरी और लेटेस्ट चुनावी अपडेट दिखाए जाते हैं.

ग्राउंड जीरो से ज़ी न्यूज़ की सीधी रिपोर्ट

इस साल फरवरी में पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनावों की घोषणा के बाद Zee News ने एक नया शो 'बंगाल चले हम' (Bengal Chaley Hum) शुरू किया. इस शो में ज़ी न्यूज़ बंगाल के कोने-कोने में जाकर वहां के जमीनी मुद्दों, आम लोगों की आकांक्षाओं और राजनीतिक पार्टियों के चुनावी वायदों को सामने लाया जा रहा है. इससे वहां के वोटर्स को सही फैसले पर पहुंचने में मदद भी मिल रही है. इस शो में ज़ी न्यूज़ बंगाल के सभी बड़े इलाकों और विधान सभा क्षेत्रों को कवर कर रहा है. 

fallback

बंगाल चुनावों की व्यापक कवरेज कर रहा ज़ी न्यूज़

ये दोनों शो लोगों की सच्ची आवाज को सही ढंग से सामने लाने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही चुनावों की सबसे व्यापक कवरेज करने की ज़ी न्यूज़ की प्रतिबद्धता को भी पूरा कर रहे हैं. उसी प्रतिबद्धता के साथ ज़ी न्यूज़ पूरे मतगणना के दिन तक चुनाव की व्यापक रिपोर्ट पेश करता रहेगा. इन प्रोग्रामिंग में एक विस्तृत विश्लेषण के साथ-साथ राजनीतिक परिदृश्य को शो के विविध प्रारूप के जरिए शामिल किया जाएगा. ज़ी न्यूज़ पर 'बंगाल चले हम' शो शाम 7 बजे और 'किसका बंगाल' कार्यक्रम शाम 7.30 बजे देखा जा सकता है. ये दोनों कार्यक्रम सोमवार से शुक्रवार तक रोज प्रसारित हो रहे हैं. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news