West Bengal: यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है और इसके वायरल होने का नतीजा यह निकला है कि विरोध दर्ज करा रहे शख्स का काम हो गया है. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले का यह मामला है. द
Trending Photos
West Bengal News: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक आदमी भौंक-भौंक कर गाड़ी में बैठे अधिकारी के सामने अपना विरोध दर्ज करा रहा है. यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है और इसके वायरल होने का नतीजा यह निकला है कि विरोध दर्ज करा रहे शख्स का काम हो गया है.
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले का यह मामला है. दरअसल भौंकने वाले शख्स का सरनेम राशन कार्ड पर दत्ता की जगह कुत्ता लिख दिया गया था. श्रीकांत दत्ता ने बताया कि नए राशन कार्ड पर उनका नाम श्रीकांत दत्ता की जगह श्रीकांत मंडल लिखा दिया गया. जिसके बाद उन्होंने इस सही करने के लिए आवेदन किया लेकिन इस बार नाम बदलकर श्रीकांति कुमार कुत्ता कर दिया गया.
इसलिए जताया विरोध
दूसरी बार जब वे ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) से शिकायत करने पहुंचे तो वह कार में बैठे थे. दत्ता ने जब BDO को एप्लीकेशन देनी चाही तो उन्होंने नजरअंदाज कर दिया. इस पर श्रीकांत नाराज हो गए और विरोध जताने के लिए कुत्ते की तरह भौंकने लगे. उनका यह वीडियो बहुत वायरल हो गया. हालांकि वीडियो वायरल होने का नतीज अच्छा निकला है और अब श्रीकांत का नाम और सरनेम अब सही कर दिया गया है.
क्या कहना है श्रीकांत का?
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक श्रीकांत का कहना है कि कि वह मानसिक रूप से परेशान हो गए थे. उनका कहना था कि उन्होंने बीडीओ से सवाल किया था कि हम जैसे आम लोग काम छोड़कर आखिर कब तक ऐसी गलतियां सुधरवाने के लिए चक्कर लगाते रहेंगे?
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)