Pavan Varma Resign: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को एक और झटका लगा है. पूर्व राज्यसभा सांसद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि TMC की तरफ से कहा जा रहा है कि इस इस्तीफे से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Trending Photos
West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को एक और झटका लगा है. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC से पूर्व राज्यसभा सांसद पवन के वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने TMC में शामिल होने के करीब 9 महीने बाद ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वो जनता दल (यूनाइटेड) से पिछले साल नवंबर में टीएमसी में शामिल हुए थे.
ट्वीट कर सौंपा इस्तीफा
पवन के वर्मा ने ट्वीट किया, ‘ममता बनर्जी कृपया पार्टी से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें. मुझे दिए गए स्नेह के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं आपके साथ हमेशा संपर्क में बने रहने की आशा करता हूं. आपको शुभकामनाएं.’
पार्टी में नहीं मिला कोई पद
वर्मा को दिसंबर 2021 में टीएमसी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता नियुक्त किया गया था. हालांकि, इस साल फरवरी में पदाधिकारियों की नई समिति के गठन के बाद, उन्हें पार्टी में कोई औपचारिक पद नहीं दिया गया था. इस बाबत वर्मा से बात करने के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने वर्मा के पार्टी छोड़ने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा.
सांसद सौगत रॉय बोले- कोई फर्क नहीं
वरिष्ठ पार्टी सांसद सौगत रॉय ने कहा, ‘वो राजनयिक थे जो जदयू में शामिल हुए और राज्यसभा पहुंचे. उन्हें राज्यसभा में दूसरा कार्यकाल नहीं मिला तो पार्टी छोड़कर टीएमसी में आ गए. हो सकता है कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सदस्यता की चाह हो. ऐसा नहीं हुआ तो अब उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया.’ रॉय ने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘जमीन से उठकर आए लोग पार्टी के लिए प्रतिबद्ध होते हैं, ना कि अन्य क्षेत्रों से आए लोग.’
(इनपुट- भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर