Bihar Exam Kashmir: बिहार के स्कूल एग्जाम में कश्मीर पर पूछा विवादित सवाल, खड़ा हो गया सियासी बवाल
Advertisement
trendingNow11401840

Bihar Exam Kashmir: बिहार के स्कूल एग्जाम में कश्मीर पर पूछा विवादित सवाल, खड़ा हो गया सियासी बवाल

Exam Question on Kashmir: स्कूल प्रशासन ने कहा कि सरकारी स्कूल के लिए क्वेश्चन पेपर बिहार एजुकेशन बोर्ड की तरफ से सेट किया गया था. असल सवाल था कि कश्मीर के लोगों को क्या कहा जाता है? लेकिन मानवीय गलती के कारण क्वेश्चन पेपर में गलत छप गया. 

Bihar Exam Kashmir: बिहार के स्कूल एग्जाम में कश्मीर पर पूछा विवादित सवाल, खड़ा हो गया सियासी बवाल

Bihar Kishanganj News: बिहार के किशनगंज में कक्षा सातवीं के एग्जाम के क्वेश्चन पेपर में एक सवाल पर हंगामा मच गया. सवाल में कश्मीर को अलग देश बताया गया है. एग्जाम में स्टूडेंट्स से पूछा गया कि इन 5 देशों के लोगों को क्या कहा जाता है-चीन, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत. इस मामले ने जल्द ही राजनीतिक तूल पकड़ लिया. बीजेपी ने नीतीश कुमार की अगुआई वाली गठबंधन सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है. 

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जेडीयू कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानती. उन्होंने पूरे सीमांचल क्षेत्र में हिंदी स्कूलों को बंद करने का आरोप भी लगाया. बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुशांत गोपे ने कहा, 'महागठबंधन सरकार का यह प्रयास तुष्टीकरण की राजनीति को हवा देने की कोशिश है. यह एक कोशिश है, ताकि बच्चों के दिमाग में यह भरा जा सके कि कश्मीर और भारत अलग-अलग हैं. यह कोई गलती नहीं है. यह आगामी चुनावों से पहले सीएम नीतीश कुमार की साजिशों का हिस्सा है.'

हालांकि स्कूल प्रशासन ने कहा कि सरकारी स्कूल के लिए क्वेश्चन पेपर बिहार एजुकेशन बोर्ड की तरफ से सेट किया गया था. असल सवाल था कि कश्मीर के लोगों को क्या कहा जाता है? लेकिन मानवीय गलती के कारण क्वेश्चन पेपर में गलत छप गया. 

ये पहली बार नहीं है, जब एग्जाम में इस तरह के सवाल पूछे गए हो. साल 2017 में भी इसी तरह का सवाल छात्रों के सामने आया था. AIMIM नेता शाहिद रब्बानी ने कहा, 'अगर गलती है तो उसको सुधारा जाना चाहिए. अगर जानबूझकर किया गया है तो सख्त एक्शन लेना चाहिए. इसमें सरकार का कोई हाथ नहीं है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.' 

भाजपा के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए, जेडीयू नेता सुनील सिंह ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि बीजेपी इसे एक अनावश्यक मुद्दा बना रही है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news