Article 370 के खात्मे के बाद कश्मीर में आए क्या-क्या बदलाव? मनोज सिन्हा ने गिनाए ये फायदे
Advertisement
trendingNow11761677

Article 370 के खात्मे के बाद कश्मीर में आए क्या-क्या बदलाव? मनोज सिन्हा ने गिनाए ये फायदे

Article 370 Removal: एलजी मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के फायदे गिनाए. उन्होंने बताया कि इससे वंचित वर्गों को कैसे इंसाफ मिला?

Article 370 के खात्मे के बाद कश्मीर में आए क्या-क्या बदलाव? मनोज सिन्हा ने गिनाए ये फायदे

Manoj Sinha Statement: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के एलजी मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने कहा कि अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त किए जाने के बाद से इस केंद्र शासित प्रदेश में बड़ा बदलाव आया है. मनोज सिन्हा एसकेआईसीसी में 19वें लीगल सर्विस अथॉरिटी की मीटिंग के उद्घाटन समारोह में कहा कि दशकों से, ऐसे वर्ग थे जो संसद में पारित कानूनों के लाभों से वंचित थे. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद, 800 से ज्यादा कानूनों का लाभ जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिला है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर में अच्छा बदलाव आया है.

घाटी में ‘साम्राज्य’ खत्म!

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा  कि यहां पटवारी जिलाधिकारी से ज्यादा शक्तिशाली था. हमने सभी राजस्व रिकॉर्ड को तीन भाषाओं में डिजिटल कर दिया है. ‘साम्राज्य’ खत्म हो गया है. कुछ लोग हैं जिन्हें इससे समस्या है. एलजी ने कहा कि साल 2019 के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में कई बड़े प्रोग्राम आयोजित किए गए हैं.

वंचित वर्गों के साथ हुआ इंसाफ

उन्होंने कहा कि जी-20 कार्यक्रम कामयाबी से आयोजित हुआ. इसकी चर्चा गोवा में होने वाली मेन बैठक से भी अधिक हुई. आज जम्मू-कश्मीर दुनियाभर में जाना जाता है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि लीगल सर्विस अथॉरिटी ने सोसायटी के वंचित वर्गों को इंसाफ सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई है. यह देश के सुदूर हिस्सों में न्याय प्रणाली स्थापित करने में सक्षम है.

धारा 370 हटना साबित हुआ वरदान!

बता दें कि धारा 370 जम्मू-कश्मीर से हटने के बाद यहां पहले से काफी ज्यादा शांति है. विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं. आतंक भी पहले से काफी कम हो गया. चुन-चुनकर आतंकी मारे गए हैं. घाटी में शांति बहाल है. कश्मीर में जी20 जैसी अहम बैठक भी हो चुकी है. विकास की धारा घाटी में तेजी से बह रही है. कानून-व्यवस्था का मसला यहां काफी कम रह गया. युवा एजुकेशन और करियर की तरफ फोकस कर रहे हैं.

(इनपुट- भाषा)

जरूरी खबरें

निकाल लीजिए छतरी और रेनकोट, दिल्ली-NCR में इतने दिनों तक झमाझम बरसेंगे बादल
योगी आदित्यनाथ की तारीफ में मुस्लिम महिला ने पढ़े कसीदे, क्यों फातिमा है इतनी खुश?

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news