Trending Photos
Eknath vs Uddhav: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को एक के बाद एक कई झटके लगते जा रहे हैं. अब हाल ही में उन्हें जोर झटका तब लगा जब उनके पिता और दिवंगत शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के दो पूर्व सहयोगियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से हाथ मिला लिया. दोनों ही शिंदे के नेतृत्व वाले पार्टी के धड़े में शामिल हो गए. हम बात कर रहे हैं चंपा सिंह थापा और मोरेश्वर राजे की. इन दोनों ने लगभग तीन दशकों तक 'मातोश्री' में शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे की सेवा की थी.
कौन हैं चंपा थापा?
चंपा थापा शिवसेना के संरक्षक बाल ठाकरे के भरोसेमंद और उनके दैनिक कामों में मदद करते थे. उन्होंने नवंबर 2012 में बाल ठाकरे की मृत्यु से पहले 27 साल तक समर्पित रूप से उनकी सेवा की थी. इतना अधिक कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बाल ठाकरे के अंतिम संस्कार के वक्त थापा को अपने पास रखकर उनकी सेवा को स्वीकार किया.
जानें क्या कहा एकनाथ शिंदे ने
थापा और मोरेश्वर राजे ही बाल ठाकरे के फोन कॉल्स अटेंड करते थे और फोन करने वाले का मैसेज उनके पास पहुंचाते थे. ठाणे के एक विधायक और मुख्यमंत्री शिंदे ने थापा व राजे को शॉल भेंट कर स्वागत किया और उनका अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के इस पावन अवसर पर, हर कोई खुश है कि (महामारी संबंधी) त्योहारों पर प्रतिबंध हटा दिया गया है. बहुत उत्साह है जो समय की आवश्यकता है. थापा और राजे के शामिल होने से उत्साह और दोगुना हो गया है. दोनों ही बाल ठाकरे की छाया की तरह थे.
हिंदुहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे यांची सावली समजले जाणारे चंपासिंह थापा व मातोश्रीवर प्रदीर्घ काळ सेवा बजावलेले मोरेश्वर राजे यांनी आज टेंभीनाका येथील जय अंबे धर्मादाय विश्वस्त संस्थेच्या दुर्गेश्वरी मातेच्या आगमन मिरवणुकीत आम्हाला पाठींबा देण्याचा निर्णय जाहीर केला. pic.twitter.com/UT82ppZlMV
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) September 26, 2022
शिंदे ने बताया असली शिवसैनिक
शिंदे ने कहा कि दोनों ने उनके गुट में शामिल होने का फैसला किया क्योंकि वह असली शिवसेना का प्रतिनिधित्व करते हैं और शिवसेना संस्थापक और हिंदुत्व की शिक्षाओं को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बालासाहेब सीधी-सादी बातें करते थे. लोग बालासाहेब को अच्छी तरह जानते थे.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
(एजेंसी इनपुट के साथ)