Hezbollah leader Hassan Nasrallah: इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया है. बेरूत में हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजरायल की एयर स्ट्राइक में नसरल्लाह ढेर हुआ है. इजरायली सेना बोली नसरल्लाह अब दुनिया को नहीं डरा पाएगा.
Trending Photos
Who is Hassan Nasrallah: इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नरसल्लाह को मारने का दावा किया है. बेरूत में हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजरायल की एयर स्ट्राइक में इजरायली सेना ने नसरल्लाह को ढेर किया है. इजरायली सेना ने नसरल्लाह को मारने के बाद ट्वीट कर इसकी पुष्टि की और लिखा, 'हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा.' हालांकि, नसरल्लाह को टारगेट करके हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर सबसे बड़े हमले के बाद इजरायल ने जवाबी हमले से बचने की तैयारी भी शुरू कर दी है.
हसन नसरल्लाह कौन हैं?
- हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) का जन्म 31 अगस्त, 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हम्मूद उपनगर में हुआ था. एक गरीब किराना व्यापारी के परिवार में जन्मे नसरल्लाह के आठ भाई-बहन थे.
- हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) साल 1992 में हिजबुल्लाह का चीफ बना था और तब से वह हिजबुल्लाह का नेतृत्व समूह के महासचिव के रूप में कर रहा था.
- साल 2014 के एक इंटरव्यू में हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) ने बंकर में रहने से इनकार किया, लेकिन ‘नियमित रूप से सोने के स्थान बदलने’ की बात स्वीकार की. नसरल्लाह ने हिजबुल्लाह के प्रति सहानुभूति रखने वाले लेबनानी न्यूज़ पेपर अल-अखबार से कहा, 'सुरक्षा उपायों का उद्देश्य यह है कि गतिविधियों को गुप्त रखा जाए, लेकिन इससे मुझे इधर-उधर जाने और यह देखने से नहीं रोका जा सकता कि क्या हो रहा था.'
- हाल के सालों में हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) से मिलने वाले अधिकारियों और पत्रकारों ने 'कड़े सुरक्षा उपायों' का वर्णन किया है. नसरल्लाह से मिलने वालों को यह पता नहीं चल पाता कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है. पिछले दो दशकों में उनके अधिकांश भाषणों को गुप्त स्थान से रिकॉर्ड और प्रसारित किया गया है.
- 64 साल के हसन नसरल्लाह को लेबनान का 'सबसे ताकतवर व्यक्ति' माना जाता था और वह इजरायल के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक था. वह सिर्फ लेबनान ही नहीं, बल्कि पश्चिम एशिया के प्रभावशाली लोगों में से एक माना जाता था.
- हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) का जन्म एक गरीब शिया परिवार में हुआ था और बचपन से ही धर्म के प्रति उसका झुकाव था. हसन ने साल 1975 में शुरू हुए लेबनानी गृहयुद्ध को प्रभावित किया था. इजरायली कब्जे का विरोध करने के लिए वह शिया मिलिशिया अमल में शामिल हुआ और फिर हिजबुल्लाह में आया.
- कहा जाता है कि नसरल्लाह एक ‘प्रतिभाशाली’ सार्वजनिक वक्ता था. उसकी पत्नी का नाम फातिमा यासीन है. उसके चार बच्चे हैं. उसका सबसे बड़ा बेटा हिजबल्लाह का लड़ाका था, सितंबर 1997 में इजराइल द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में मारा गया था. बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने नसरल्लाह के साथ उसकी बेटी की भी मौत हो गई है.