Baba Siddique Murder: अपने दोस्तों के बीच बाबा के नाम से मशहूर रहे बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी यारों के यार कहे जाते थे. उनके संबंध राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक भी थे. उनकी इफ्तार पार्टियां खूब चर्चित होती थी. लंबे समय तक वे मुंबई में कांग्रेस का अल्पसंख्यक चेहरा बने रहे.
Trending Photos
Baba Siddique Political Journey: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुंबई के बांद्रा ईस्ट में शनिवार शाम यह घटना हुई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो शूटरों को अरेस्ट कर लिया है. मामले में महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने भी बयान दिया और कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर यह घटना हुई. बाबा सिद्दीकी कुछ ही महीने पहले कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे. उनके संबंध राजनीति से लेकर बॉलीवुड में भी रहे. आइए बाबा सिद्दीकी के करियर पर नजर डालते हैं.
बाबा सिद्दीकी ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत छात्र नेता के रूप में की थी. मुंबई के एक कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद, उन्होंने म्युनिसिपल कॉरपोरेटर के रूप में दो बार अपनी सेवाएं दीं. युवावस्था में कांग्रेस पार्टी से जुड़े और 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम से विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रहे. हालांकि, 2014 के चुनाव में उन्हें बीजेपी के आशीष शेलार से हार का सामना करना पड़ा.
मुंबई कांग्रेस में अल्पसंख्यक समुदाय का प्रमुख चेहरा माने जाने वाले सिद्दीकी ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के दौरान मंत्री पद भी संभाला. वे तीन बार विधायक रह चुके हैं और महाराष्ट्र सरकार में फूड एण्ड सिविल सप्लाइज मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. कांग्रेस छोड़ते वक्त उनका फैसला सभी को हैरान कर गया. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जो अनकही रह जाएं, तो बेहतर होता है.
कांग्रेस से अलग होने के बाद, बाबा सिद्दीकी ने अजीत पवार की एनसीपी का दामन थाम लिया. राजनीति में उनका कद काफी बड़ा था, साथ ही वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राजनीति के अलावा उनका बॉलीवुड से भी गहरा रिश्ता था.
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियां हमेशा से चर्चा में रही हैं, जिनमें सलमान खान, शाहरुख खान और टीवी-फिल्म जगत के बड़े सितारे शामिल होते थे. राजनीति में सक्रिय होने के साथ-साथ वे बिल्डर भी थे, और उनकी पहचान मुंबई की ग्लैमर और पॉलीटिकल लाइफ में एक बड़ा नाम था.
ये भी पढ़ें- सलमान-शाहरुख का कराया पैचअप, जिनकी इफ्तार पार्टी में जमा होते थे सेलिब्रिटीज; कौन थे बाबा सिद्दीकी?