Indian Railway: इंडियन रेलवे में लेफ्ट साइड में क्यों होते हैं सिग्नल? रोज सफर करने वाले भी नहीं जानते होंगे वजह?
Train Signal System: ट्रेन का लोकोमोटिव पार हो जाने के बाद ये एकदम रेड हो जाते हैं. जब पहली ट्रेन आगामी चार सिग्नल्स से नहीं गुजर जाती, यह पीछे आने वाली ट्रेन को ग्रीन सिग्नल नहीं देता. लेकिन क्या आपने गौर किया है कि रेलवे में सिग्नल हमेशा लेफ्ट साइड ही लगाया जाता है. ये सिग्नल्स कुछ दूरी पर लगे होते हैं, ताकि एक से दूसरे सिग्नल के बीच ट्रेन थोड़ी गति पकड़ ले.
Trending Photos
)
Indian Railway Rules: भारतीय रेलवे हर दिन हजारों-लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है. यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए रेलवे 11 हजार ट्रेनें हर दिन संचालित करता है. भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. ऐसे में उस पर एक-एक पैसेंजर की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. लिहाजा यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में रेलवे काफी सावधानियां बरतता है. इसी का एक हिस्सा है सिग्नल. इसे ही देखकर लोको पायलट यह फैसला करते हैं कि उनको रुकना है या फिर आगे जाना है. लेकिन क्या आपने गौर किया है कि रेलवे में सिग्नल हमेशा लेफ्ट साइड ही क्यों होते हैं? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.