पाकिस्तान से सटी गुजरात की सीमा पर BSF को क्यों रहना पड़ता है ज्यादा अलर्ट?
Advertisement
trendingNow1630355

पाकिस्तान से सटी गुजरात की सीमा पर BSF को क्यों रहना पड़ता है ज्यादा अलर्ट?

भारत की सीमाएं चीन, बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित कई देशों से जुड़ी हुई हैं. लेकिन जब पाकिस्तान जैसा देश हमारा पड़ोसी हो, तो देश की सीमाओं की रक्षा करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात: भारत की सीमाएं चीन, बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित कई देशों से जुड़ी हुई हैं. लेकिन जब पाकिस्तान जैसा देश हमारा पड़ोसी हो, तो देश की सीमाओं की रक्षा करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. ऐसे में सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तान से सटी गुजरात की सीमा की रक्षा करता है. सामरिक और भौगोलिक तरीके के गुजरात की पाकिस्तान से सटी सीमा बहुत ही महत्वपूर्ण है. 

भारत की विशाल सीमा की सुरक्षा करने की पहली जिम्मेदारी बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल की है. इसे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स भी कहते हैं. इसे इंडियास फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस भी कहा जाता है. बीएसएफ का काम देश की भौगोलिक स्थिति के अनुसार बदलता है. 

पाकिस्तान के सटी गुजरात की सीमा क्यों है महत्वपूर्ण 

गुजरात और पाकिस्तान के क्रीक क्षेत्र वाला नक्शा देखें तो पाएंगे कि गुजरात और पाकिस्तान की 506 किलोमीटर की सीमा बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि गुजरात के उत्तर में बनासकांठा और कच्छ के रेगिस्तानी इलाकों में जमीन से जुड़ी सीमा तब तक अपना आकार नहीं बदलती, जब तक कि यह गुजरात के उत्तर-पश्चिमी तट तक नहीं पहुंच जाती. यहां जमीन की सीमा पानी और खतरनाक दलदल की सीमा में तब्दील हो गई है. उस समय, उस क्रीक की सीमा की रक्षा करना बहुत मुश्किल हो जाता है जिसमें पानी और दलदल की सीमा होती है.

पाकिस्तान के साथ कच्छ सीमा का महत्व बहुत ही ज्यादा है. क्योंकि रेगिस्तानी सीमा में कांटेदार तार की बाड़ है, जो दोनों देशों के बीच स्पष्ट सीमा है. लेकिन क्रीक क्षेत्र में न तो तार की बाड़ है और न ही सीधी सीमा और यही कारण है कि इस दलदली क्षेत्र में बीएसएफ की चुनौतियां कई गुना बढ़ जाती हैं. क्रीक क्षेत्र वह है, जहां गश्त के लिए स्पीड बोट का उपयोग किया जाता है.क्योंकि बीएसएफ के पास चौकी से क्रीक क्षेत्र तक जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. और यही कारण है कि बीएसएफ के क्रीक कमांडो स्पीड बोट में गश्त करने की तैयारी कर रहे हैं.

बीएसएफ क्रीक कमांडरों के साथ ज़ी मीडिया की टीम नाव गश्त की गंभीरता को समझने के लिए पहुंची. यह क्रीक क्षेत्र यानि कुदरत के द्वारा BSF कर्मियों के साथ हर कदम पर चुनौतियों वाला मंच. दो-स्पीड बोट पर सवार होकर, बीएसएफ क्रीक कमांडो की यह टीम पानी से भरे इस क्षेत्र को देख रही है. क्योंकि दिखने में यह एक बड़ी नदी की तरह दिखता है, लेकिन वास्तव में यह पानी के विभिन्न चैनलों का भ्रम है. जल स्तर में उतार और चढ़ाव के कारण, दिन में दो बार जल स्तर में कमी होती है. यानी ऐसे समय में जहां पानी हो, कुछ ही घंटों में, जमीन दिखने लगती है.

ये भी देखें-

एडवांस वेपन और अन्य हथियारों के साथ एक स्पीड बोट, क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो को पास के टापु पर लाती है. मैंग्रोव और अन्य झाड़ियों से पूरा इलाका ढका हुआ है. और इस वजह से, किसी भी स्थिति के सामने आने की संभावना रहती है. लेकिन बीएसएफ के जांबाज जवानों की कड़ी नजर से कोई नहीं बच सकता. अपने स्वयं के विशेष प्रशिक्षण और पहले से ही बनाई गई रणनीति के अनुसार, जवानों का यह समूह झाड़ियों के घने इलाके में एक तलाशी अभियान चला रहा है. दलदल में जूते पहनकर सर्च ऑपरेशन करना बहुत मुश्किल होता है.

दिन पूरा होने वाला था और नारायण सरोवर से कोटेश्वर महादेव तक एक सूर्यास्त भी हो रहा था. यह स्थल दुश्मन की सीमा से 95 किमी दूर स्थित है. इसके कारण, क्षेत्र की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. यह बीएसएफ के जवानों के लिए एक दिन का अलर्ट नहीं है. सूरज ढलने के बाद भी बीएसएफ के जवान आधी रात के लिए गश्त की तैयारी करते हैं. रात के लगभग 1 बजे बीएसएफ के सेनापति अपने जवानों को रात की गश्त के लिए अधिक संवेदनशील इलाके में तैयार कर रहे हैं. सतर्क निगाह से और किसी भी स्थिति को पूरा करने के लिए तैयार ये जवान कड़कड़ाती ठंड में भी तैयार हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news