CWC की बैठक में इस्तीफा देंगे प्रियंका, राहुल और सोनिया गांधी? सुरजेवाला ने सुलझाई गुत्थी
Advertisement
trendingNow11123320

CWC की बैठक में इस्तीफा देंगे प्रियंका, राहुल और सोनिया गांधी? सुरजेवाला ने सुलझाई गुत्थी

हालिया विधान सभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करने के बाद कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक रविवार को होगी जिसमें हार के कारणों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

CWC की बैठक में इस्तीफा देंगे प्रियंका, राहुल और सोनिया गांधी? सुरजेवाला ने सुलझाई गुत्थी

नई दिल्ली: हालिया विधान सभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करने के बाद कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक रविवार को होगी जिसमें हार के कारणों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार शाम 4 बजे CWC की बैठक बुलाई है.

  1. इस्तीफे की खबर का किया खंडन
  2. तीनों गांधी के इस्तीफे की हो रही थी चर्चा
  3. CWC की बैठक में होगा हार पर मंथन

इस्तीफे की खबर का किया खंडन

इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया कि शीर्ष नेताओं के इस्तीफे की खबर झूठी है. बता दें कि कयास लगाए जा रहे थे कि इस बैठक में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी इस्तीफा दे सकते हैं. 

ट्वीट कर कही ये बात

सुरजेवाला ने कहा कि अज्ञात स्रोतों के आधार पर चलाई गई कथित इस्तीफे की खबर पूरी तरह से अनुचित, शरारती और गलत है. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने किया खेल महाकुंभ का उद्घाटन, बोले- युवा आज आसमान छूने को तैयार

हार के बाद होगा मंथन

आपको बता दें कि कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई CWC की बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवा दी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है. 

गिरा है कांग्रेस का वोट प्रतिशत

कांग्रेस उत्तर प्रदेश की 403 विधान सभा सीटों में से केवल 2.33% के वोट हिस्सेदारी के साथ केवल 2 सीटें जीत सकी और उसके अधिकतर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. उत्तर प्रदेश के लिए प्रभारी AICC महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में महिलाओं और युवाओं पर केंद्रित सघन अभियान के बावजूद पार्टी को कोई कामयाबी नहीं मिली.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news