PM मोदी ने किया खेल महाकुंभ का उद्घाटन, बोले- पहले खिलाड़ियों के चयन में नहीं थी पारदर्शिता
Advertisement
trendingNow11123211

PM मोदी ने किया खेल महाकुंभ का उद्घाटन, बोले- पहले खिलाड़ियों के चयन में नहीं थी पारदर्शिता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने अहमदाबाद में एक रोड शो किया. यह रोड शो सरदार पटेल स्टेडियम पर खत्म हुआ. PM ने स्टेडियम पहुंच कर खेल महाकुंभ का उदघाटन किया.

PM मोदी ने किया खेल महाकुंभ का उद्घाटन, बोले- पहले खिलाड़ियों के चयन में नहीं थी पारदर्शिता

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने अहमदाबाद में एक रोड शो किया. यह रोड शो सरदार पटेल स्टेडियम पर खत्म हुआ. पीएम ने स्टेडियम पहुंच कर खेल महाकुंभ का उदघाटन किया. इस उदघाटन के बाद वहां प्रधानमंत्री के सामने खिलाड़ी कई प्रस्तुतियां दिखांएगे. इसक बाद वो तमाम खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे हैं.

  1. दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी
  2. पीएम मोदी का गुजरात प्रेम
  3. खिलाड़ियों के लिए अहम है महाकुंभ 

मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा स्टेडियम

पीएम मोदी के संबोधन के दौरान एक अलग ही जोश दिखाई दिया. पीएम ने जब बोलना शुरू किया तो 'मोदी-मोदी' के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. इसके बाद पीएम ने मंच पर मौजूद सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया.

'युवा आसमान छूने को तैयार'

पीएम ने कहा, 'मेरे सामने युवा जोश का ये सागर, ये उमंग, ये उत्साह की लहरें बता रही हैं कि गुजरात का नौजवान आसमान छूने को तैयार है. ये न केवल खेलों का महाकुंभ है, बल्कि ये गुजरात की युवाशक्ति का भी महाकुंभ है. मैं आप सभी युवाओं को 11वें खेल महाकुंभ के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.'

2 साल तक लगी रही रोक

उन्होंने कहा, 'कोरोना के कारण 2 साल तक खेल महाकुंभ पर रोक लगी रही. लेकिन भूपेन्द्र भाई ने जिस भव्यता के साथ इस आयोजन को शुरू किया है, उसने  युवा खिलाड़ियों को नए जोश से भर दिया है.

'पहले चयन में पारदर्शिता नहीं होती थी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पहले प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का चयन करते हुए पारदर्शिता की कमी थी जिसके कारण खिलाड़ियों की प्रतिभा बर्बाद हो रही थी. उन्हें इस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब हालात बदल गए हैं और खिलाड़ियों को सफलता मिल रही है. स्वर्ण और रजत पदक की चमक से हमारे युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ रहा है.’

यह भी पढ़ें: CWC की बैठक में इस्तीफा देंगे प्रियंका, राहुल और सोनिया गांधी? सुरजेवाला ने सुलझाई गुत्थी

अब दिख रहा भारत का बल

मोदी ने कहा कि भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 7 जबकि पैरालंपिक में 19 पदक जीते और यह सिर्फ शुरुआत है और भारत पीछे नहीं हटने वाला, भारत नहीं थकने वाला. उन्होंने यह भी कहा, ‘यूक्रेन से लौटने वाले युवा कह रहे हैं कि उन्हें अब आगे बढ़ते हुए भारत का रुतबा समझ आ रहा है.’

पीएम मोदी का गुजरात प्रेम

बता दें कि पीएम मोदी का गुजरात प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वो 3 बार यहां मुख्यमंत्री रहे और इसके बाद जब वो पीएम बने तब भी वो गुजरात के लिए तमाम काम करते रहते हैं. इस बार वो 2 साल बाद गुजरात दौरे पर गए हैं और वहां वो उन 2 सालों की कसक पूरी करते नजर आए. पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से वो गुजरात नहीं गए थे. 

PM मोदी ने ही की थी शुरुआत

वे बोले, 12 साल पहले 2010 में गुजरात के मुख्यमंत्री के नाते गुजरात में खेल महाकुंभ की शुरूआत की थी. आज मैं कह सकता हूं कि जिस सपने का बीज मैंने बोया था, वो आज वट वृक्ष बनता दिख रहा है. उस बीज को मैं आज इतने विशाल वट वृक्ष का आकार लेते देख रहा हूं.

यह भी पढ़ें: चुनावी नतीजों के बाद विपक्षी एकता में फूट, ममता के आरोपों पर बिफरे कांग्रेस नेता

खिलाड़ियों के लिए अहम है महाकुंभ 

गौरतलब है कि इस खेल महाकुंभ की शुरुआत साल 2010 में हुई थी और बीच में एक साल कोरोना की वजह से इसका आयोजन नहीं हो सका. गुजरात खेल महाकुंभ का यह 11वां संस्करण है. यह महाकुंभ गुजरात के खिलाड़ियों के लिए काफी अहम माना जाता है. उस वक्त भी नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. यह महाकुंभ 1 महीने तक चलता है इसमें 36 सामान्य खेल और 26 पैरा खेल होते हैं.

दो दिवसीय दौरे पर पीएम

बता दें कि 4 राज्यों में जीत के बाद पीएम अगले ही दिन गुजरात दौरे पर पहुंच गए. यहां उन्होंने 2 दिन में 3 विशाल रोड शो किए. शाम के समय में पीएम अपनी मां से मिलने भी पहुंचे वहां उन्होंने अपनी मां के साथ रात का खाना भी खाया. इस साल के अंत में गुजरात और हिमाचल में भी चुनाव होने हैं. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news