Pakistan News: विवादों के घेरे में पाकिस्तानी उच्चायोग, वीजा के लिए दिल्ली पहुंची भारतीय महिला प्रोफेसर ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
Advertisement
trendingNow11526240

Pakistan News: विवादों के घेरे में पाकिस्तानी उच्चायोग, वीजा के लिए दिल्ली पहुंची भारतीय महिला प्रोफेसर ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Pakistan High Commission in Delhi: दिल्ली में बना पाकिस्तान उच्चायोग विवादों में आ गया है. उच्चायोग के कर्मचारियों पर वीजा लेने पहुंची भारतीय महिला प्रोफेसर से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. 

दिल्ली में बना पाकिस्तानी उच्चायोग

Pakistan High Commission: अमृतसर की एक महिला प्रोफेसर ने पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के कई वरिष्ठ कर्मचारियों पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यव्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक यूनिवर्सिटी में सीनियर प्रोफेसर और विभाग की एचओडी ने पाकिस्तान में लाहौर का वीजा हासिल करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक किया था. अपॉइंटमेंट वाले दिन उन्हें दिल्ली बुलाकर यौन उत्पीड़न और गलत व्यवहार किया गया.

लाहौर जाने की पूछी वजह

पीड़ित महिला प्रोफेसर के मुताबिक पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) में वीजा डेस्क पर काम कर रहे अधिकारी ने उनसे लाहौर जाने की वजह पूछी. जिस उन्होंने बताया, 'मैं  स्मारकों की तस्वीरें लेने और उन पर लिखने के लिए लाहौर जाना चाहती हूं. मैं एक विश्वविद्यालय भी जाना चाहती हूं जहां मुझे व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है.'

कर्मचारियों ने पूछे अभद्र सवाल

पीड़िता के अनुसार जब वे उच्चायोग (Pakistan High Commission) से निकलने वाली थी, तभी एक और कर्मचारी आ गया. उस कर्मचारी ने निजी सवाल पूछने शुरू कर दिए, जिससे वह असहज हो गई. उन पाकिस्तानी कर्मचारियों ने पूछा, 'मैंने शादी क्यों नहीं की. मैं बिना शादी के कैसे रह रही हूं. मैं अपनी यौन इच्छाओं को कैसे पूरा करती हूं.' 

विदेश मंत्री को भेजी शिकायत

पीड़िता ने मुताबिक उसने विषय को बदलने की कोशिश भी की लेकिन वह अधिकारी अपने उन्हीं सवालों को दोहराता रहा. इसके बाद वह गुस्से में वहां से निकल आई और भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ ही विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से भी मामले की कंप्लेंट की. इसके साथ ही विदेश मंत्री को पाक उच्चायोग के कर्मचारी के साथ व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी भेजे हैं. 

'भारत सरकार के खिलाफ लिखने के लिए कहा गया'

उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के कर्मचारियों ने उन्हें भारत सरकार के खिलाफ आर्टिकल लिखने के लिए कहा गया. इसके बदले में उन्हें अच्छे पारिश्रमिक की पेशकश भी की गई, जिसे मानने से उन्होंने स्पष्ट रूप से मना कर दिया. इसकी वजह से उन्होंने आखिरकार उनक वीजा जारी नहीं किया और कहा कि मुझे बाद में फिर से कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि वे मेरे बारे में सत्यापन करेंगे. 

(एजेंसी इनपुट पीटीआई)

(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news