निजता भंग करने के आरोप में बलात्कार पीड़ित महिला ने उबर कंपनी पर दर्ज कराया केस
Advertisement
trendingNow1330084

निजता भंग करने के आरोप में बलात्कार पीड़ित महिला ने उबर कंपनी पर दर्ज कराया केस

महिला ने कैलीफॉर्निया की संघीय अदालत में मुकदमा दायर कराया है.  (file)

न्यूयॉर्क. भारत में उबर ड्राइवर द्वारा साल 2014 में रेप की शिकार हुई महिला ने एप बेस्ड टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर और उसके मुख्य कार्यकारी टैविस कलानिक के खिलाफ रेप से संबंधित मेडिकल रिकॉर्ड गैरकानूनी तरीके से हासिल करने और साझा करने के आरोप में मुकदमा दायर किया है.

कैलीफॉर्निया की संघीय अदालत दायर किया केस

महिला ने कैलीफॉर्निया की संघीय अदालत में मुकदमा दायर कराया है. शिकायत में कहा गया है कि साल 2014 में महिला के साथ भारत में रेप हुआ और अमेरिका में उबर प्रबंधकों ने उसकी मेडिकल रिपोर्ट गैरकानूनी तरीके से हासिल करके और उसे साझा करके उसके साथ अन्याय किया है और अभी तक इस अपमानजनक व्यवहार के लिए मांफी भी नहीं मांगी है.

इनके खिलाफ किया गया केस

मुकदमा उबर, कलानिक, एशिया में उबर कारोबार के पूर्व उपाध्यक्ष एरिक एलेक्जेंडर और कंपनी की उस समय मौजूद उबर के कारोबार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमिल माइकल के खिलाफ दर्ज कराया गया है. एलेक्जेंडर द्वारा महिला का मेडिकल रिकॉर्ड हासिल करने और इसे कलानिक और माइकल के साथ साझा करने के कुछ दिनों के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमें में यह भी आरोप लगाया है कि इस कंपनी के कई प्रबंधकों को या तो रिकॉर्ड के बारे में बताया गया या उन्हें दिखाया गया. 

पीड़ित महिला ने लगाए गए गंभीर आरोप

आरोप में यह भी कहा गया है कि एलेक्जेंडर, कलानिक और माइकल इस संभावना पर भी विचार कर रहे थे कि भारत में उबर की कॉम्पटिटर कंपनी ओला इस घटना के चलते कंपनी को बदनाम करने के लिए ऐसा कर सकती है। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि एक तरफ तो कंपनी इस हिंसक घटना पर खेद प्रकट कर रही थी और दूसरी तरफ यह भी सोच रही थी कि उबर के कारोबार को नुकसान पहुंचाने के लिए महिला और कॉम्पटिटर कंपनी के बीच सांठ-गांठ हो सकती है।

अमेरिका में रह रही है महिला

महिला फिलहाल अमेरिका के शहर टेक्सास में रहती है और इससे पहले साल 2015 में महिला ने उबर के खिलाफ सुरक्षा मानकों की कमी को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ महीनों बाद इस मामले को सुलझा लिया गया था।

Trending news