TikTok वीडियो बनाने के लिए महिला अपनी बच्ची पर करती थी अत्याचार, पति ने उठाया ये कदम
Advertisement
trendingNow1984491

TikTok वीडियो बनाने के लिए महिला अपनी बच्ची पर करती थी अत्याचार, पति ने उठाया ये कदम

सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो बनाने का ट्रेंड चल रहा है. लोग इन वीडियोज के इतने दीवाने हो गए हैं कि इसके आगे सब कुछ भूल चुके हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: आजकल कुछ लोग सोशल मीडिया के इतने दीवाने हो गए हैं कि इसके आगे उनको कुछ दिखाई नहीं देता. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने सोशल मीडिया साइट रेडिट पर लिखा कि वो अपनी पत्नी से परेशान है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो उसे तलाक लेना पड़ेगा. पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर प्रैंक वीडियो बनाने के चक्कर में 6 साल के बच्ची को इतना डरा दिया कि अब वो उसके पास तक जाना नहीं चाहती.

  1. टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए किया प्रैंक
  2. बच्ची को नकली भूत से डराया 
  3. पति ने पत्नी से तलाक लेने का किया फैसला

घर पर ही बनाती थी वीडियो

शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी घर के कामों जैसे साफ-सफाई और किचिन के शॉर्ट वीडियो बना कर टिकटॉक पर डालती है. कुछ दिनों से उसने बच्ची पर प्रैंक करना शुरू किया, जिसके लिए उसने बच्ची को नकली भूत से डराया. बच्ची डर कर रोने लगी. इतना सब होने के बाद भी महिला हंस रही थी. शख्स ने अपनी पत्नी को इसके लिए समझाने की भी कोशिश की लेकिन उसने कोई बात नहीं सुनी. परेशान पति ने रेडिट पर अपना दुख शेयर करते हुए लिखा कि उसकी 6 साल की बच्ची इतना डर गई है कि वो अब अकेले अपने कमरे में नहीं सो पाती.

ये भी पढ़ें: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाक, अफगानिस्तान पर करना चाहता है कंट्रोल; ISI चीफ ने चीन समेत कई देशों संग की बैठक

काउंसलिंग से भी किया इनकार

जब पति ने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की है कि अपने कुछ फॉलोवर के एंटरटेनमेंट के लिए बच्चों के साथ ऐसे प्रैंक करना बंद कर दे. इस बात पर महिला ने पति से झगड़ा कर लिया, जिसके बाद वो गेस्ट रूम में सोने लगा. पति ने बताया कि उसकी पत्नी के कुछ हजार फॉलोवर हो गए हैं, जिसके बाद वो बदल गई है. वो इसके लिए काउंसलिंग से भी इनकार करती है. अब बच्ची की भलाई के लिए पति के पास केवल तलाक का ही सहारा है. 

लोगों ने दिये रिएक्शन

रेडिट पर लिखे इस पोस्ट पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर्स ने पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि महिला का ऐसा रवैया निंदनीय है. ये बाल शोषण है. वहीं दूसरे ने लिखा कि मजाक अपनी जगह होता है, लेकिन ऐसे बच्चों को डरा कर वीडियो बनाना बहुत गलत है. कई लोगों ने कहा कि टिकटॉक बच्चों से ज्यादा जरूरी नहीं है इस महिला पर कार्यवाही होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: दूसरी लड़की के साथ मना रहा था रंगरलिया, Girlfriend आई फिर हुआ ये धमाल; देखें VIDEO

पत्नी के व्यवहार से परेशान पति ने रेडिट पर कुछ देर बाद एक और पोस्ट किया जिसमें बताया कि इस मामले पर उसने पत्नी से बात की है. पत्नी ने अपने गलत रवैये के लिए मांफी मांगी है.

LIVE TV

Trending news