बेटी को कोरोना वायरस से बचाने के लिए महिला ने ढूंढा अनूठा तरीका, जानें कैसे बनाया एंटी कोरोना वायरस टेंट
Advertisement

बेटी को कोरोना वायरस से बचाने के लिए महिला ने ढूंढा अनूठा तरीका, जानें कैसे बनाया एंटी कोरोना वायरस टेंट

चीन के हुबेई प्रांत के एक गांव में 7 साल की बी मेनगी के लिए उनकी मां ने खास तौर पर एक पॉलिथीन का टेंट बनाया है. 

बेटी को कोरोना वायरस से बचाने के लिए महिला ने ढूंढा अनूठा तरीका, जानें कैसे बनाया एंटी कोरोना वायरस टेंट

वुहान: चीन (china) के हुबेई प्रांत के एक गांव में 7 साल की बी मेनगी के लिए उनकी मां ने खास तौर पर एक पॉलिथीन का टेंट बनाया है, जिससे वो कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण से बची रहें, और ऑनलाइन क्लासेज अटेंड कर सकें. चूंकि घर के अंदर इंटरनेट का नेटवर्क कनेक्शन वीक है, इसलिए पॉलिथीन से ये एंटी-कोरोना वायरस टेंट बनाया गया है, जहां बैठकर मेनगी पढ़ सके. 

चीन में कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से लोग दहशत में हैं. सभी स्कूल, कॉलेज, बाजार बंद हैं और ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है. लोग अपने घरों में ही रहने के लिए मजबूर हैं. ज्यादातर लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं. वहीं चूंकि स्कूल भी बंद हैं, इसलिए स्टूडेंटड्स घर से ही ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे हैं. हुबई के एक गांव में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां एक लड़की पॉलिथीन के टेंट में बैठकर पढ़ती दिख रही है. इसकी मां ने बेटी के लिए ये खास एंटी-कोरोना वायरस टेंट बनाया है. मेनगी अब यहां बिना किसी रुकावट के पढ़ती है. 

बता दें कि चीन के कई प्रांतों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. स्कूल बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई को भी नुकसान न हो और वो वायरस के संक्रमण से भी बचे रहें. ये क्लासेज मोबाइल एप और लाइव स्ट्रीमिंग की मदद से ली जा रही हैं. चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,345 हो गई है. वहीं 76,288  मामले पॉजिटिव पाए गए हैं.

Trending news